
Bebika Dhurve Entered The 50 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Bebika Dhurve The 50: कलर्स टीवी एक बार फिर रियलिटी शोज की दुनिया में क्रांति लाने के लिए तैयार है। 1 फरवरी 2026 से शुरू होने वाला नया शो ‘द 50’ चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शो में टीवी और सोशल मीडिया के 50 दिग्गज चेहरे एक आलीशान महल में कैद होंगे। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से अपनी पहचान बनाने वाली बेबिका धुर्वे भी इस शो का हिस्सा हैं। बेबिका ने शो में जाने से पहले अपनी उत्तेजना साझा की और बताया कि यह शो उनके पिछले अनुभवों से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
खानजादी के साथ इस शो में नजर आने वाली बेबिका ने साफ कर दिया है कि इस महल में मुकाबला सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक भी होगा।
बेबिका ने मीडिया से बातचीत में शो की तुलना ‘बिग बॉस’ से करते हुए कहा, “बिग बॉस में सिर्फ 15-16 लोग होते हैं, लेकिन ‘द 50‘ में एक साथ 50 दिमाग काम करेंगे। हर किसी का अपना अलग नजरिया और रहने का तरीका है। इन 50 लोगों के बीच अपनी जगह बनाना और मानसिक रूप से टिके रहना बहुत कठिन होने वाला है।” बेबिका के अनुसार, शो के 50 एपिसोड्स के लिए शूटिंग का शेड्यूल काफी हेक्टिक है और दर्शकों को ऐसा कुछ देखने को मिलेगा जो पहले कभी नहीं दिखाया गया।
ये भी पढ़ें- Vadh-2 Special: ‘चुपचाप कमरे में जाओ’, जब फिल्म के सेट पर नीना गुप्ता को मिली थी डांट
अपनी तैयारियों के सवाल पर बेबिका ने बताया कि वे कभी भी किसी शो के लिए प्लानिंग नहीं करतीं। उन्होंने कहा, “मैं खाली दिमाग के साथ जा रही हूं ताकि वहां की परिस्थितियों को अच्छे से समझ सकूं। मुझे पता है कि वहां कठिन फिजिकल टास्क होंगे, लेकिन मैं जैसी हूं वैसी ही नजर आऊंगी।” बेबिका का मानना है कि उनकी असली पर्सनैलिटी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने किसी भी विशेष शारीरिक प्रशिक्षण के बिना ही इस ‘खतरनाक’ सफर पर निकलने का फैसला किया है।
सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर भी बेबिका ने खुलकर बात की। उन्होंने अपने वजन को लेकर होने वाले तंज पर कहा, “मुझे पता है कि लोग फिर से मेरे वजन का मजाक उड़ाएंगे, लेकिन उन्हें नहीं पता कि पिछले 4 महीनों में मैं किस दौर से गुजरी हूं। मेरे पैर में फ्रैक्चर था और मुझे बेड रेस्ट पर रहना पड़ा, जिसका असर मेरी सेहत पर पड़ा।” बेबिका ने स्पष्ट किया कि वे ट्रोलर्स की परवाह किए बिना अपनी हिम्मत और मानसिक शक्ति के दम पर इस शो में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी।






