1 साल बिना काम घर बैठने पर छलका बरखा सिंह का दर्द
पंकज त्रिपाठी के साथ क्रिमिनल जस्टिस 4 में नजर आ रही बरखा सिंह ने खुद से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि बॉलीवुड में भले हैं आपकी कितनी ही पहचान हो लेकिन पहचान से आपको कभी भी काम नहीं मिलता। बीते कुछ सालों में वह 1 साल तक घर पर बैठी रहीं और उन्हें कोई काम नहीं मिला था। बरखा सिंह ने कास्टिंग काउच पर भी बात की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने सीधे-सीधे इसका अनुभव नहीं किया है, लेकिन उन्हें इस तरह का ऑफर मिल चुका है। आइए जानते हैं कैसे?
नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के साथ इंटरव्यू के दौरान बरखा सिंह ने खुद से जुड़ी कई बातें की। कास्टिंग काउच के बारे में उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत रूप से उन्हें ऐसे किसी ऑफर का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन उन्हें एक बार इस तरह के ऑफर का मेल आया था, जिसमें समझौता करने की बात लिखी थी।
ये भी पढ़ें-RJ महवश संग युजवेंद्र चहल ने कंफर्म किया रिश्ता, बोले- इंडिया जान चुका है
बरखा सिंह ने बताया दरअसल उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला था जिसके लिए समझौता करने की बात कही गई थी, लेकिन क्या समझौता करना है और किस फिल्म के बारे में बात हो रही थी मामला स्पष्ट नहीं था, ऐसे में उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया।
बातचीत के दौरान बरखा सिंह ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि इंडस्ट्री में उनकी अच्छी खासी पहचान है, लेकिन फिर भी वह 1 साल तक घर पर बैठी रहीं। उन्हें कहीं से कोई काम नहीं मिला। इस पर उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में आपकी पहचान चाहे जितनी हो लेकिन कोई भी काम के लिए आपको मदद करने सामने नहीं आएगा। लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं हवा में बोलते हैं बस मदद कोई नहीं करता।
बरखा सिंह ने बताया, मैं 1 साल तक घर बैठकर काम का इंतजार करती रही फिर धीरे-धीरे चीजें समझ आई। बरखा सिंह एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं, वह एक्ट्रेस बनकर पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं, जबकि उन्होंने कई विज्ञापनों के लिए अच्छा काम किया है। कैडबरी, अमेजॉन और कोका-कोला जैसे विज्ञापनों में वो काम कर चुकी हैं।