
प्रभास की ‘बाहुबली’ का फिर चला जादू
 
    
 
    
Baahubali: The Epic Re-Release: भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य फिल्मों में शुमार ‘बाहुबली’ ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर दिया है। एस एस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’, जिसमें ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ दोनों को रीमास्टर्ड वर्ज़न के रूप में जोड़ा गया है, आज से सिनेमाघरों में री-रिलीज हो चुकी है। प्रभास के स्टारडम और फिल्म की एतिहासिक लोकप्रियता ने दर्शकों के बीच फिर से जोश भर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बाहुबली: द एपिक’ ने री-रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर डाली है। इसमें से भारत में 5 करोड़ और उत्तरी अमेरिका में 5 करोड़ की प्री-सेल्स शामिल हैं। इस तरह यह फिल्म री-रिलीज़ के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज कराने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय की ‘घिल्ली’ के नाम था, जिसने करीब 7.9 से 10 करोड़ के बीच की शुरुआती कमाई की थी। वहीं पवन कल्याण की ‘गब्बर सिंह’ ने 8 करोड़ और महेश बाबू की ‘खलेजा’ ने 6.85 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन ‘बाहुबली: द एपिक’ ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान बना दिया है।
फिल्म के रीमास्टर्ड वर्ज़न को 4K विजुअल्स और डॉल्बी साउंड के साथ अपडेट किया गया है, जिससे दर्शकों को थिएटर में एक बिल्कुल नया अनुभव मिल रहा है। फिल्म की लंबाई लगभग 3 घंटे 45 मिनट रखी गई है, हालांकि कुछ सीन हटाए गए हैं ताकि कहानी का प्रवाह और प्रभाव और मजबूत हो सके। इस री-रिलीज़ में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया की दमदार परफॉर्मेंस एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है।
ये भी पढ़ें- शादी से पहले ही वृंदा की इज्जत पर खतरा, सुहास की हरकत से खौलेगा अंगद का खून
सोशल मीडिया पर ‘#BaahubaliTheEpic’ ट्रेंड कर रहा है, और प्रशंसक थिएटर में जाकर फिल्म देखने की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। राजामौली का निर्देशन, भव्य सेट्स, विजुअल इफेक्ट्स और कहानी की गहराई आज भी लोगों को उतनी ही प्रभावित कर रही है, जितनी सालों पहले की थी। ‘बाहुबली’ का यह नया अवतार न केवल प्रभास के स्टारडम की वापसी का प्रतीक बना है, बल्कि यह भी साबित करता है कि क्लासिक कभी पुराने नहीं होते।






