अवतार 3 का ट्रेलर रिलीज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Avatar Fire and Ash Trailer Released: साइंस-फिक्शन की दुनिया में क्रांति लाने वाली ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर फिर से कब्जा जमा लिया है। करीब ढाई मिनट का यह ट्रेलर दमदार विजुअल्स, इमोशनल कनेक्शन और खतरनाक लड़ाई के वादे के साथ सामने आया है।
दरअसल, इस बार कहानी केवल एक मिशन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नावी समुदाय के अस्तित्व को बचाने की जंग है। ‘अवतार 3’ में जेक सुली (सैम वर्थिंगटन), नेयतिरी (जो सलदाना) और उनका परिवार एक नई चुनौती का सामना करने लौटे हैं। उनके बच्चों किरी और लोक की मौजूदगी ट्रेलर को और भावनात्मक बनाती है।
ऊना चैपलिन, जो इस बार नई लीडर वरंग की भूमिका में हैं, कहानी में आग और राख के बीच संतुलन की प्रतीक बनती दिख रही हैं। फिल्म में केवल विजुअल इफेक्ट्स ही नहीं, बल्कि इमोशनल कनेक्शन के साथ-साथ संघर्ष को भी दिखाया गया है।
हालांकि इस ट्रेलर की आधिकारिक रिलीज से पहले इसके लीक होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया था, लेकिन जब असली ट्रेलर सामने आया, तो लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “अवतार हमेशा दिल जीत लेता है, ये ट्रेलर भी शानदार है।”
अवतार 3 में एक्टर जैक चैंपियन, जो स्पाइडर का किरदार निभा रहे हैं, पहले ही हिंट दे चुके हैं कि यह सीक्वल दर्शकों को चौंका देगा। उन्होंने कहा था कि फिल्म में ऐसे ट्विस्ट हैं, जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। “आपको लगेगा कि आप जानते हैं कि कहानी किस दिशा में जा रही है, लेकिन फिर सब कुछ बदल जाएगा।”
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: मायरा को आई अरमान की याद, रोते देख बिखरी अभिरा, जानें नया ट्विस्ट
जेम्स कैमरून की यह तीसरी फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का बजट लगभग 2156 करोड़ रुपये है। फ्रेंचाइजी की पहली दो फिल्मों ने दुनियाभर में 45000 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया था। आपको बता दें, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि दर्शकों को पेंडोरा की अद्भुत दुनिया में फिर से ले जाने वाला एक अनुभव है, जहां अब सिर्फ धरती और पानी ही नहीं, बल्कि आग और राख की कहानी भी रची जाएगी।