तमन्ना भाटिया (फोटो- सोशल मीडिया)
Tamannaah Bhatia Birthday Special Story: साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। शानदार अभिनय, बेहतरीन डांस और ग्लैमरस अंदाज के दम पर तमन्ना ने करोड़ों दिलों में जगह बनाई है। आज तमन्ना भाटिया अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा एक बार फिर चर्चा में है, जब वह अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के दौरान अजय देवगन से मिलकर डर गई थीं।
तमन्ना ने बॉलीवुड में साल 2013 में फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से कदम रखा था। यह फिल्म 1983 की सुपरहिट फिल्म ‘हिम्मतवाला’ का रीमेक थी, जिसे साजिद खान ने निर्देशित किया था। बड़े बजट, दमदार प्रमोशन और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। फिल्म के क्रिंजी डायलॉग्स और कमजोर स्क्रीनप्ले को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। पहली ही हिंदी फिल्म के फ्लॉप होने से तमन्ना को गहरा झटका लगा था।
फिल्म में तमन्ना की जोड़ी अजय देवगन के साथ बनी थी। अजय देवगन इंडस्ट्री के सीनियर और गंभीर स्वभाव वाले अभिनेता माने जाते हैं। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब तमन्ना को पता चला कि वह अजय देवगन के साथ काम करने वाली हैं, तो वह बेहद खुश थीं। लेकिन पहली बार सेट पर अजय से मिलने के बाद उनका उत्साह डर में बदल गया।
तमन्ना ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय की आंखों में इतनी गंभीरता थी कि वह उन्हें देखकर घबरा गई थीं। तमन्ना ने स्वीकार किया था कि वह अजय देवगन की बड़ी फैन हैं, लेकिन पहली मुलाकात में उनसे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच बातचीत शुरू होने में लगभग एक महीना लग गया। धीरे-धीरे जब बातचीत बढ़ी, तो तमन्ना को अजय का सादा और सपोर्टिव स्वभाव समझ में आया।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ की सफलता पर आर माधवन का बयान, बोले- अक्षय खन्ना और आदित्य धर हैं असली हीरो
खास बात यह रही कि ‘हिम्मतवाला’ के फ्लॉप होने के बाद भी अजय देवगन ने तमन्ना का हौसला बढ़ाया। उन्होंने तमन्ना को हार न मानने की सलाह दी और आगे मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। अजय की यही बात तमन्ना के लिए बड़ी सीख साबित हुई। आज तमन्ना भाटिया साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में एक सफल अभिनेत्री हैं। ‘बाहुबली’, ‘कवाला’, ‘जेलर’ और कई हिट फिल्मों के जरिए उन्होंने यह साबित कर दिया कि शुरुआती असफलताएं सफलता की राह में सिर्फ एक पड़ाव होती हैं।