कार एक्सीडेंट के बाद नोरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी
Nora Fatehi Car Accident: मुंबई में बीते शनिवार बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस जोरदार कार एक्सीडेंट में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद अब नोरा फतेही ने खुद सामने आकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपनी सेहत की जानकारी दी, बल्कि ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ कड़ा संदेश भी दिया है।
नोरा फतेही ने वीडियो में बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह सनबर्न फेस्टिवल में होने वाले अमेरिकी डीजे डेविड गुएटा के कॉन्सर्ट के लिए जा रही थीं। दोपहर के समय एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनका सिर कार की विंडो से टकरा गया। नोरा ने कहा कि हादसा काफी डरावना था, लेकिन भगवान का शुक्र है कि मुझे ज्यादा चोट नहीं आई। अभी मैं ठीक हूं, बस हल्की सूजन है।
एक्ट्रेस ने इस मौके पर ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नशे की हालत में गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है और इससे न सिर्फ खुद की, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। नोरा ने कहा कि मैं ड्रिंक एंड ड्राइव या ड्रग्स जैसी चीजों को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती और न ही इन्हें प्रमोट करती हूं। ये चीजें इंसान की सोचने-समझने की क्षमता खत्म कर देती हैं और एक छोटी सी गलती किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकती है।
मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक, हादसा करने वाला युवक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था और इसी वजह से उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे के बाद नोरा को एहतियातन अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मामूली चोट के अलावा ठीक बताया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही इन दिनों इंटरनेशनल स्टेज शोज में काफी बिजी हैं। वह लगातार अलग-अलग देशों में परफॉर्म कर रही हैं और अब अगला शो तंजानिया में होने वाला है। सोशल मीडिया पर तंजानिया के फैंस ने उनके स्वागत को लेकर वीडियो भी शेयर किए हैं। इन वीडियोज पर प्रतिक्रिया देते हुए नोरा ने लिखा कि यह बहुत ही शानदार है, आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं। ईस्ट अफ्रीका के लिए मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रही है।