
एटली ने बताया बेबी जॉन के लिए 10 सेकेंड में राजी हो गए थे सलमान खान
मुंबई: मशहूर फिल्म निर्देशक एटली इस समय अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में है। वरुण धवन एटली की इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में सलमान खान का कैमियो है। जिसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। एटली ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सलमान खान ने इस फिल्म में कैमियो करने के लिए 10 सेकंड में हां कर दी थी।
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले ही बेबी जॉन फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। इस ट्रेलर में सलमान खान की झलक देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सलमान खान के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भले ही सलमान खान की भूमिका इसमें छोटी होगी। लेकिन वह सलमान खान की भूमिका को देखने का कोई भी मौका चुकना नहीं चाहते हैं। आपको बता दें कि एटली ने शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म की थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़ें- रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के डेटिंग की खबर सच या अफवाह
एटली ने पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि मेरे और मुराद खेतानी जी के बीच शुरू हुई बात अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि मैंने उनसे कहा कि सर फिल्म के आखिर में मुझे एक कैमियो चाहिए क्या हमें सलमान खान से पूछना चाहिए। तो उन्होंने कहा ठीक है। एटली ने आगे बताया कि अगले दिन खेतान सर ने मुझे फोन किया और बताया कि सलमान कैमियो करने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं शौक में था। मैंने कहा मैं तो आपके साथ डिस्कस कर रहा था। मैंने तो ऐसी कोई खास सीन की तैयारी भी नहीं की है, पहले मुझे इस पर काम करने दो।
एटली ने आगे बताया कि मुराद खेतानी ने उन्हें फोन करके बताया कि मैंने सलमान खान से फोन पर बात की थी और बताया था कि बेबी जॉन में हमें आपका एक सीन चाहिए तो उन्होंने कहा कि ठीक है। मुझे बता देना कब आना है। खेतानी ने इटली को बताया कि यह बात मुश्किल से 10 सेकंड चली। एटली ने बताया कि सलमान खान की कमिटमेंट और समय की पाबंदी को देखकर वह फिदा हो गए। सलमान खान के पहुंचने के लिए 1:00 बजे का टाइम था पर वह 12:30 बजे ही सेट पर पहुंच गए थे और शेर की तरह बैठकर हमारा इंतजार कर रहे थे।






