‘मेहमान’ ट्रेलर आउट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Arvind Akela Kallu Mehmaan Movie Trailer Release: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू अक्सर अपनी धमाकेदार फिल्मों और गानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मेहमान’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है और यह रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। दर्शकों ने इस ट्रेलर को हाथों-हाथ लिया और कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल गए। अब तक ट्रेलर को 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही इसे कल्लू के करियर की एक नई हिट फिल्म मान रहे हैं।
दरअसल, फिल्म ‘मेहमान’ को रौशन सिंह ने प्रोड्यूस किया है और शर्मिला आर. सिंह इसके को-प्रोड्यूसर हैं। कहानी का टाइटल यहां ‘दामाद’ के लिए इस्तेमाल किया गया है और पूरी स्टोरी इसी किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। अरविंद अकेला कल्लू फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। उनके साथ दर्शना बनिक और पूजा ठाकुर अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं।
कहानी की बात करें तो ‘मेहमान’ एक ऐसे लड़के की जिंदगी को दिखाती है जिसकी शादी बार-बार टल जाती है। आखिरकार धोखे से उसकी शादी हो जाती है, लेकिन विदाई की रस्म छह महीने बाद रखी जाती है। इसी दौरान जब ससुराल वालों को असलियत पता चलती है, तो हालात पूरी तरह बदल जाते हैं और कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है। यही रोमांच फिल्म का मुख्य आकर्षण है।
प्रोड्यूसर रौशन सिंह का कहना है कि, ‘मेहमान’ एक अलग सोच पर बनी पारिवारिक फिल्म है। इसमें रिश्तों की जटिलता और भारतीय मूल्यों को दर्शाने की कोशिश की गई है। हमें पूरा यकीन है कि यह दर्शकों को मनोरंजन के साथ एक नया अनुभव देगी।
वहीं, फिल्म के हीरो अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मेहमान’ मेरे लिए बेहद खास प्रोजेक्ट है। इसकी कहानी दिल को छूने वाली है, जिसमें इमोशन, ड्रामा, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट सब कुछ है। शूटिंग के दौरान माहौल एक परिवार जैसा था और अब मैं इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हूं।
फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है। इसमें अरविंद अकेला कल्लू के साथ संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे, स्वास्तिका, अनु पांडे और रिंकू आयुषी जैसे कई चर्चित कलाकार भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- ‘अब पानी सिर से…’ दयाबेन को लेकर असित मोदी का बड़ा बयान, शो में जल्द होगी नई एंट्री
म्यूजिक की बात करें तो ‘मेहमान’ का संगीत राजनीश मिश्रा, छोटे बाबा, प्रियांशु सिंह, आर.आर. पंकज, सरगम आकाश और कान्हा सिंह जैसे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर्स ने तैयार किया है। कुल मिलाकर यह फिल्म दर्शकों को ड्रामा और पारिवारिक मनोरंजन का बेहतरीन संगम देने का वादा करती है।