अरुणा ईरानी ने दूसरी औरत के टैग पर तोड़ी चुप्पी
मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने हाल ही में अपने निजी जीवन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने निर्देशक कुकू कोहली संग अपने रिश्ते और शादी को लेकर वर्षों से छुपाई सच्चाई पर अब खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में अरुणा ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने कभी किसी का घर तोड़ने के लिए अफेयर नहीं किया, बल्कि यह रिश्ता समझदारी और भावना से जुड़ा था।
अरुणा ईरानी ने बताया कि उन्होंने 40 साल की उम्र में गुपचुप तरीके से कुकू कोहली से शादी की थी, क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे। इस शादी की जानकारी उन्होंने लंबे समय तक किसी से साझा नहीं की, क्योंकि वे किसी को आहत नहीं करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि जब उनकी पहली पत्नी का निधन हुआ, तब जाकर मुझे अपनी शादी को लेकर बात करने की हिम्मत मिली।
एक्ट्रेस ने समाज में दूसरी औरत के टैग पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भी कोई शादी टूटती है, तो सब उंगली औरत पर उठाते हैं। लेकिन आदमी की कोई जवाबदेही नहीं मानी जाती। बीवियां हमेशा दूसरी औरत को गाली देती हैं, जबकि असली जवाबदेही पति की होती है। अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने आगे कहा कि मैंने किसी को चोट पहुंचाने के लिए रिश्ता नहीं जोड़ा।
ये भी पढ़ें- ‘मैं शादीशुदा हूं, दो बच्चे हैं…’, आम्रपाली संग अफेयर की अफवाहों पर निरहुआ ने दी सफाई
अरुणा ईरानी ने बताया कि जो कुछ हुआ, उसमें भावनाएं जुड़ी थीं। लोग बाहर से कुछ भी सोच सकते हैं, लेकिन केवल वह दो लोग जानते हैं कि उनके रिश्ते में तीसरा इंसान क्यों और कैसे आता है। अरुणा ईरानी ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी बच्चे नहीं किए क्योंकि वह अपने पति को रात-बिरात फोन भी नहीं कर सकती थीं। अगर बच्चा रात को पूछता कि पापा कहां हैं, तो मैं क्या जवाब देती? इसलिए मैंने कभी मां बनने की कोशिश नहीं की। यह मेरा फैसला था।