अर्चना पूरन सिंह फेक हंसी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Archana Puran Singh On Fake Laugh: टीवी की मशहूर पर्सनालिटी अर्चना पूरन सिंह हमेशा अपने हंसी के ठहाकों को लेकर चर्चा में रहती हैं। चाहे वह ‘कॉमेडी सर्कस’ हो या फिर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, उनके ठहाके दर्शकों को खूब सुनाई देते हैं। कई बार यह तक कहा गया कि उनकी हंसी बनावटी है और वह जबरदस्ती हंसती हैं। अब अर्चना ने खुद सामने आकर इस पूरे मामले पर सफाई दी है।
दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग में खुलासा किया कि ‘कॉमेडी सर्कस’ के दौरान उनकी हंसी को शो में एडिट करके जबरदस्ती डाला जाता था, भले ही पंच अच्छा न हो। अर्चना ने कहा कि “जब लोग कहते हैं कि मैं बेवजह हंसती हूं, तो उन्हें नहीं पता कि ‘कॉमेडी सर्कस’ में मेरी हंसी एडिट करके पंच के बाद डाल दी जाती थी, चाहे जोक अच्छा हो या नहीं। कई बार तो खुद मुझे भी समझ नहीं आता था कि मैं स्क्रीन पर हंसती क्यों दिख रही हूं। इससे मेरी इमेज खराब होती थी।”
उन्होंने यह भी माना कि मंच पर बैठने के नाते कभी-कभी थोड़ा ओवर एक्सप्रेशन देना पड़ता है, लेकिन उन्होंने हमेशा असली कंटेंट पर ही रिएक्शन दिया है। अर्चना बोलीं, “अगर जोक 19-20 का हो तो उसे 21 बना सकती हूं, लेकिन जोक अगर 5 नंबर का है, तो मैं उसे 10 नहीं बना सकती।”
ये भी पढ़ें- ‘सैयारा’ पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया Gen Z क्यों हो रहे फिल्म के दिवाने
आपको बता दें, हाल ही में अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी और बेटों के साथ म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखते के घर लंच पर गई थीं, जहां इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने अपनी भावनाएं साझा कीं। इसके अलावा कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चना को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये तक मिलते हैं। वहीं, ‘कॉमेडी सर्कस’ में वह प्रति दिन 4 से 5 लाख रुपये कमा रही थीं।
हालांकि, अर्चना पूरन सिंह की कुल संपत्ति करीब 235 करोड़ रुपये बताई गई है। साथ ही वह हर महीने वह लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपये की कमाई कर रही हैं। इसके अलावा अब वह यूट्यूब व्लॉग्स से भी कमाई कर रही हैं, जिससे उनकी इनकम और बढ़ गई है।