सलमान खान की लेटलतीफी पर एआर मुरुगादॉस
AR Murugadoss On Salman Khan: सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर गई थी। 200 करोड़ के लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 110 करोड़ का कारोबार ही कर सकी है। सलमान खान की यह फिल्म अपने बजट का सिर्फ आधा हिस्सा ही वसूल पाई। यह सलमान खान के करियर की भी बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक बन गई है।
अब फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि सलमान खान शूटिंग सेट पर हद से ज्यादा लेट पहुंचते थे और उनकी इसी देरी की वजह से उन्हें फिल्मों में कई सीन रात में फिल्माने पड़े जिन्हें दिन में फिल्माया जाना था।
ये भी पढ़ें- 3 फिल्में ठुकराने के बाद बर्बाद हुआ करियर! गोविंदा से हुई बड़ी गलती
सलमान खान की लेटलतीफी की वजह से न सिर्फ पूरी टीम परेशानी का सामना करती थी, बल्कि फिल्म का बंटाधार भी हो गया, क्योंकि फिल्म जिस तरह से बनानी चाहिए थी बन नहीं पाई। इसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। यह फिल्म सलमान खान के करियर की फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई है।
एआर मुरुगादॉस को हॉलीडे और गजनी जैसी फिल्मे बनाने के लिए पहचाना जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया की साउथ में हम लोग सुबह जल्दी शूटिंग शुरू कर देते हैं लेकिन बॉलीवुड में ऐसा नहीं है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया स्टार्स के साथ शूट करना आसान नहीं होता, उन्होंने बताया कि स्टार्स का शेड्यूल बाकी एक्टर्स के लिए दिक्कत बन जाता है।
मुरुगादास ने बताया कि बाकी के कलाकार समय पर शूटिंग सेट पर पहुंच जाते हैं, लेकिन स्टार्स देरी से आते हैं और उसकी वजह से पूरा शूटिंग शेड्यूल बिगड़ जाता है। दिन में शूट होने वाले सीन को अगर रात में फिल्माया जाए तो इसमें बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसका असर बाकी के कलाकारों और बन रही फिल्म पर साफ दिखाई देता है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर यह कहा जा रहा था कि यह फिल्म उनके लिए बड़ी टर्निंग प्वाइंट साबित होगी, क्योंकि एआर मुरुगादॉस की वजह से फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप क्रिएट हुआ था लेकिन मुरुगादॉस भी सिकंदर के लिए हॉलिडे और गजनी जैसी सफलता को नहीं दोहरा पाए। सिकंदर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।