रामायण में मंदोदरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कौन थी और वो अब कहां हैं?
रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में काजल अग्रवाल रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने वाली है। यह खबर सामने आने के बाद रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में मंदोदरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को लेकर चर्चा तेज हो गई है, वह कौन थीं? वह अब क्या कर रही हैं? उन्होंने फिल्मों में काम किया या नहीं? इसको लेकर तेजी से लोग सर्च कर रहे हैं। आइए जानते हैं मंदोदरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अपराजिता भूषण अब कहां है और क्या करती हैं?
अपराजिता भूषण के बारे में लोगों को जानकारी कम है। रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में उन्होंने रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाया था। अपराजिता भूषण बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर भारत भूषण की बेटी हैं। वह बॉबी देओल और अजय देवगन के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की किंग में रानी मुखर्जी की छोटी मगर दमदार एंट्री, सिर्फ 5 दिन शूट में होंगी शामिल
अपराजिता ने एक्टिंग मजबूरी में शुरू की थी। उनके पति के निधन के बाद उनके सिर दो बच्चियों को संभालने और घर चलाने की जिम्मेदारी थी, जिसके लिए उन्होंने पहले डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया और बाद में उन्हें मंदोदरी का रोल मिल गया। रोल ऐसा लोकप्रिय हुआ कि वह देशभर में जाना पहचाना चेहरा बन गई। उसके बाद उन्होंने करीब 50 फिल्मों में काम किया।
अपराजिता बॉबी देओल की फिल्म गुप्त में नजर आ चुकी हैं। गुप्त में उन्होंने मिसेज चौधरी का किरदार निभाया था। वहीं अपराजिता अजय देवगन की फिल्म विजयपथ में भी नजर आई थी। फिल्म में उन्होंने अजय देवगन की सास का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह 1988 में आई फिल्म हत्या में भी अहम भूमिका में नजर आई थी।
अपराजिता ने फ़िल्मी दुनिया और एक्टिंग छोड़ दी है। वह इस समय पुणे में अपने परिवार के साथ रहती हैं। एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्होंने राइटिंग का काम शुरू किया है और वह मोटिवेशनल स्पीकर हैं। अब बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद वो अपने परिवार के साथ जीवन बिता रही हैं।