
तारा सुतारिया और वीर पहारिया (फोटो-सोशल मीडिया)
Orry Real Time Footage: एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से जुड़ा तारा सुतारिया, वीर पहाड़िया और सिंगर एपी ढिल्लों का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले जहां कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसमें तारा सुतारिया को एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर डांस करते और सिंगर को उन्हें किस करते देखा गया, वहीं अब इस पूरे विवाद पर नया मोड़ आ गया है। तारा और वीर के करीबी दोस्त ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने इस घटना का रियल टाइम फुटेज शेयर कर दिया है, जिससे वीर पहाड़िया के असली रिएक्शन की सच्चाई सामने आती नजर आ रही है।
ओरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब तारा सुतारिया एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, उस समय वीर पहाड़िया किसी भी तरह से असहज या परेशान नहीं दिखे। इसके उलट, वह भीड़ के बीच मस्ती करते, डांस करते और पूरे कॉन्सर्ट का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। ओरी ने इस वीडियो को रियल टाइम फुटेज बताते हुए इशारा किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पहले वाला वीडियो एडिट किया गया था, जिससे गलत नैरेटिव बनाया गया।

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक बार फिर बहस छिड़ गई है। कई फैंस का मानना है कि वायरल वीडियो को जानबूझकर इस तरह एडिट किया गया था ताकि वीर पहाड़िया के चेहरे पर तनाव और नाराजगी दिखाई दे, जबकि असल में वह पूरी तरह नॉर्मल और खुश नजर आ रहे थे। इससे पहले खुद तारा सुतारिया ने भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फर्जी और चालाकी से एडिट किए गए वीडियो पर प्रतिक्रिया दी थी।
ये भी पढ़ें- जिया शंकर ने किया क्लियर, अभिषेक मल्हान नहीं बल्कि कोई और है उनकी लाइफ में खास
तारा ने लिखा था कि झूठी बातें, गलत एडिटिंग और पैसे देकर चलाए गए पीआर कैंपेन उन्हें और उनके रिश्ते को प्रभावित नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि अंत में सच्चाई और प्यार की ही जीत होती है। पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया अचानक स्टेज पर पहुंचीं। इस दौरान एपी ढिल्लों ने उन्हें किस किया, गले लगाया और दोनों ने साथ में डांस किया। इसके बाद कैमरे में कैद वीर पहाड़िया का एक रिएक्शन वायरल हुआ, जिसमें उन्हें कथित तौर पर असहज दिखाया गया। इसी क्लिप के आधार पर तारा और वीर के रिश्ते में खटास की अफवाहें उड़ने लगीं।






