
तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया (Source: Social Media)
Tara Sutaria And Veer Pahariya Vacation: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और बिजनेसमैन वीर पहाड़िया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों को सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में साथ देखा गया, जहां एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। कॉन्सर्ट के दौरान तारा सुतारिया ने एपी ढिल्लों के साथ मंच पर परफॉर्म किया। इस दौरान दोनों की नजदीकियां कैमरे में कैद हो गईं, जिसे देखकर वहां मौजूद वीर पहाड़िया के एक्सप्रेशन्स बदलते नजर आए। यही पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं।
कॉन्सर्ट के बाद से ही तारा और वीर के रिलेशनशिप को लेकर अटकलें तेज हो गईं। इसी बीच शनिवार को दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया। बताया जा रहा है कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया न्यू ईयर वेकेशन मनाने के लिए रवाना हुए हैं। एयरपोर्ट पर तारा काफी खुश और रिलैक्स्ड नजर आईं, जबकि वीर भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों ने पैपराजी को दूर से हाथ हिलाकर अभिवादन किया और बिना ज्यादा रुके एयरपोर्ट के अंदर चले गए।
हालांकि, उनका यह वेकेशन प्लान भी सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों से बच नहीं पाया। वायरल वीडियो और तस्वीरों के बाद यूजर्स ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया कि थोड़े दिन में पक्का ब्रेकअप होने वाला है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि रिलेशनशिप को बचाने के लिए वेकेशन पर निकले हैं। एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि ये दिखाने की कोशिश है कि सब कुछ ठीक है।
ये भी पढ़ें- ईशान खट्टर के लिए यादगार बना 2025, सोशल मीडिया पर दिखाई खूबसूरत पलों की झलक
सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट्स की भरमार है, हालांकि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने अब तक इन अटकलों या ट्रोलिंग पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। दोनों अक्सर साथ नजर आते रहे हैं, लेकिन अपने रिश्ते को लेकर हमेशा चुप्पी साधे रखते हैं। ऐसे में फैंस और यूजर्स उनके हर मूवमेंट को लेकर कयास लगाते रहते हैं। अब देखना यह होगा कि यह वेकेशन उनके लिए सिर्फ एक ब्रेक है या फिर सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों पर विराम लगाने का एक तरीका।






