
बॉलीवुड, साउथ सिनेमा और भोजपुरी फिल्म जगत ने पहलगाम अटैक की कड़ी निंदा की
Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया। इस बर्बर घटना के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है ,सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर हमले की कड़ी निंदा की है और कड़वा सवाल भी पूछा है। अनिल कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, जूनियर एनटीआर, राम चरण जैसे कलाकारों तक ने हमले को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की मांग की जा रही है। आम्रपाली दुबे ने तो सवाल पूछ लिया है कि अपने ही देश में डर कर कब तक जिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ सिनेमा के कलाकार पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए हैं। अनिल कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा पहलगाम के दर्दनाक घटना दिल दहला देने वाली है, उन्होंने पहलगाम में शांति और पीड़ित के परिवारों को शक्ति मिलने के लिए प्रार्थना की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दर्दनाक हमले की निंदा की और पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई है। विक्की कौशल पहलगाम की घटना को आतंकवादियों का मानवीय कृत्य बताया है और पीड़ित परिवार के लिए संवेदना जताई है।
ये भी पढ़ें- मेरी बहन के आगे आलिया भट्ट है पानी कम चाय, पूजा भट्ट को लेकर राहुल की चौकाने वाली टिप्पणी
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए निर्दयी आतंकी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनके परिवारों के प्रति संवेदना, यह एक दर्दनाक हमला है। जिसे भुलाया नहीं जा सकेगा। तो वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली ने भी पहलगाम में हुई इस घटना पर दुख जताया है, हमले की निंदा की है और सवाल पूछा है कि अपने ही देश में डरकर कब तक जिया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था और वह अपने सऊदी अरब की यात्रा से भारत वापस लौट आए हैं।






