पूजा भट्ट के सामने आलिया भट्ट है पानी कम चाय, राहुल भट्ट के बयान से हैरान हुए लोग
Alia Bhatt vs Pooja Bhatt: राहुल भट्ट आलिया भट्ट के सौतेले भाई हैं और फिल्म मेकर महेश भट्ट के बेटे हैं। राहुल भट्ट ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से लोग हैरान रह गए हैं। आलिया भट्ट पर बात करते हुए उन्होंने पहले जमकर आलिया भट्ट की तारीफ की, लेकिन बाद में यह भी कह दिया कि वह मेरी सगी बहन की तुलना में पानी कम चाय है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने बचपन में बहुत कुछ देखा है।
पिंक विला हिंदी रश से बातचीत करते हुए राहुल भट्ट ने बताया कि फिल्म परिवार के बच्चे या तो बहुत परेशान होते हैं या फिर बहुत मजबूत होते हैं। तो कुछ चीजों को लेकर हमको कोई फर्क नहीं पड़ता। हमको मालूम है सच क्या है। हमने बचपन से देखा है यार, जान से मारने की धमकियां, आईटी रेड, मोर्चे, खतरे, मारामारी यह बचपन से देखते हुए आए हैं। तो तुम लोगों को क्या लगता है, हमें फर्क पड़ेगा? आलिया भट्ट को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत टैलेंटेड है, पीआर को अच्छी तरह से समझती है। उसके साथ यूनिवर्स है। जब आपके पास सब कुछ होता है, तो पूरी कायनात उसे पूरा करने की साजिश रचती है। राहुल ने आगे कहा कि वह भले ही टैलेंटेड हो लेकिन मेरी सगी बहन पूजा की आधी भी नहीं है। वह उसके सामने पानी कम चाय है।
ये भी पढ़ें- एक और कानूनी झमेले में फंसी कंगना रनौत, इमरजेंसी फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ का आरोप!
राहुल भट्ट महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट के बेटे हैं। राहुल भट्ट और पूजा भट्ट दोनों सगे भाई बहन हैं। जबकि आलिया भट्ट राहुल भट्ट की सौतेली बहन है, जो महेश भट्ट की दूसरी पत्नी सोनी राजदान की बेटी हैं। राहुल भट्ट की अगर बात करें तो वह फिटनेस ट्रेनर हैं। 24 जनवरी 1982 को मुंबई में उनका जन्म हुआ था। वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 4 में नजर आ चुके हैं। 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले के आरोपी डेविड हेडली के साथ करीबी को लेकर राहुल भट्ट भी जांच के दायरे में रह चुके हैं।