
File Photo
मुंबई: सलमान खान की दबंगई केवल परदे पर ही नहीं है दिखती बल्कि परदे के बाहर भी वो उतने ही दबंग है। अगर वो किसी फिल्म में काम करते हैं तो उस फिल्म के निर्माता-निर्देशक को उनकी हर शर्त माननी ही पड़ती है। कई बार उन पर निर्देशक पर दबाव डालकर कहानी को तोड़ने-मरोड़ने के आरोप भी लग चूका है।
सलमान करते हैं मनमानी
फिल्म ‘वीर’ के दौरान निर्देशक अनिल शर्मा ने उनपर ऐसा ही आरोप लगाते हुए उन्हें फिल्म के फ्लॉप होने का जिम्मेदार बताया था। खैर.. अनिल शर्मा पहले ऐसे निर्देशक नहीं हैं जो सलमान खान की मनमानियों के शिकार हुए। इससे पहले अनुराग कश्यप भी भाईजान के लपेटे में आ गए जब फिल्म ‘तेरे नाम’ के दौरान उन्होंने ने सलमान खान को सीने पर बाल उगाने की सलाह दे डाली। इससे सलमान खान इतने नाराज हुए कि कश्यप को फिल्म से ही बाहर करवा दिया।
डूबते करियर को मिला सहारा
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम’ ने सलमान खान के डूबते करियर को नया जीवनदान दिया था। इस फिल्म में सतीश कौशिक से पहले अनुराग कश्यप को बतौर निर्देशक साइन किया गया था। अनुराग जब फिल्म के लुक पर काम कर रहे थे तब उन्होंने सलमान को सलाह दी थी कि वह अपनी छाती पर बाल उगा लें। अनुराग की ये सलाह सलमान खान को काफी नागवार गुजरी। उन्होंने निर्माता सुनील मनचंदा से साफ़ कह दिया कि वो अनुराग कश्यप के साथ काम नहीं कर सकते। सलमान खान की जिद्द को देखते हुए मनचंदा ने अनुराग कश्यप को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाते हुए सतीश कौशिक को फिल्म के निर्देशक के रूप में साइन कर लिया।
सलाह देने पर नाराज़ हुए भाईजान
हाल ही में अनुराग कश्यप ने इस पूरे वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि- फिल्म में मेरठ और आगरा कहानी थी, जिसे रियल दिखाने के लिए किरदार को बेहतर करना जरूरी था और उसी रोल को आकर्षित बनाने के लिए उन्होंने सलमान को अपनी छाती पर बाल बड़े करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इस सलाह को अन्यथा ले लिया। हालांकि आज सलमान खान से उनके रिश्ते नॉर्मल हो चुके हैं। अनुराग से रिश्ते नॉर्मल होने के बाद ही उनके भाई अभिनव कश्यप ने सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ का डायरेक्शन किया था।
बात करें सलमान की आने वाली फिल्म के बारे में तो वह ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए एक बार फिर दर्शकों के दिल पर राज करने के लिए आ रहे हैं। फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।






