अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी शो अनुपमा दर्शकों को लगातार इमोशनल ड्रामा और नए ट्विस्ट से जोड़े हुए है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि अनुपमा नामुकिन कोशिश के बावजूद डांस रानीज पर लगे चोरी के आरोप की सच्चाई सबके सामने ला देती है। इसके बाद वह प्रार्थना के साथ कोठारी मेंशन जाती है। जहां वसुंधरा यानी मोटी बा उसकी खूब बेइज्जती करती हैं।
हालांकि, इन सबके बीच आने वाले एपिसोड में कहानी का फोकस प्रार्थना और अंश की हल्दी सेरिमनी पर होगा। शो का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें अनुपमा और पूरा परिवार खुशियों के रंग में डूबा नजर आ रहा है। शो में दिखाया जाएगा कि कृष्ण कुंज में प्रार्थना और अंश की हल्दी सेरिमनी धूमधाम से चल रही होगी। पूरा शाह परिवार डांस और गाने में मस्त होगा। इस मौके पर डांस रानियां अपनी परफॉर्मेंस से महफिल सजाएंगी। वहीं, कोठारी परिवार से राही, प्रेम, राजा और माही भी इस फंक्शन का हिस्सा होंगे। हर तरफ खुशी का माहौल होगा।
लेकिन जैसे ही एक तरफ खुशियां चल रही होंगी, दूसरी तरफ कोठारी मेंशन में गौतम अपनी चालें चल रहा होगा। वह वसुंधरा कोठारी यानी मोटी बा को समझाएगा कि कोठारी खानदान का वारिस किसी और घर में पैदा नहीं हो सकता। उसकी बातें सुनकर वसुंधरा सहमत हो जाएगी और तय करेगी कि परिवार की इज्जत बचाने के लिए उसको कदम उठाना जरूरी है।
जश्न के बीच अचानक एक लग्जरी कार कृष्ण कुंज के बाहर आकर रुकेगी। इसमें से वसुंधरा कोठारी, ख्याति और गौतम गांधी उतरेंगे। अनुपमा को पहले लगेगा कि उसकी और प्रार्थना की कोशिशें रंग लाई हैं और मोटी बा शादी की रस्मों में शामिल होने आई हैं। लेकिन जल्द ही माहौल बदल जाएगा।
ये भी पढ़ें- ‘3 इडियट्स’ के प्रोफेसर अच्युत पोतदार का निधन, 91 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
वसुंधरा कहेगी कि वह यहां खुशी बांटने नहीं, बल्कि जिम्मेदारी उतारने आई हैं। इसके बाद वह प्रार्थना और अंश के हाथ में एक लीगल नोटिस थमा देगी। बताया जा रहा है कि यह नोटिस प्रार्थना के बच्चे की कस्टडी को लेकर होगा। मोटी बा साफ कर देगी कि वह अपने खानदान के बच्चे को कोठारी परिवार में वापस चाहती हैं। वसुंधरा की इस हरकत से अनुपमा समझ जाएगी कि माहौल बिगड़ सकता है। वह उन्हें रोकने की कोशिश करेगी, लेकिन वसुंधरा उसे बीच में ही टोक देगी।