अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में आए दिन एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने पिछले एपिसोड में देखा होगा कि अंश और प्रार्थना की शादी की रस्मों में राही और प्रेम पहुंचते हैं और ये देखकर प्रार्थना खुश हो जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, वो साथ में पापा का दिया हुआ सगुन का सामान भी लेकर जाते हैं। हालांकि, प्रार्थना इतना सारा सगुन का सामान लेने से इनकार करती है, लेकिन बाद में उसे सब समझाते है, तो स्वीकार कर लेती है।
इन सबके बीच अब कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है, जब राही, प्रेम, माही, परी और राजा कोठारी हाउस पहुंचेंगे। यहां मोटी बा और ख्याति का गुस्सा चरम पर होगा। उन्हें यकीन हो जाएगा कि जैसे प्रेम अनुपमा के करीब है, वैसे ही अब राही भी उसकी तरफ झुक रही है। दरअसल, अंश और प्रार्थना की शादी के फंक्शन में राही और अनुपमा ने साथ में डांस किया था, जिससे दोनों नाराज हो जाएंगे।
हालांकि, इस दौरान राही सफाई देती है कि वह आज भी अनुपमा से उतनी ही नफरत करती है जितनी पहले करती थी और डांस के दौरान उसे ध्यान ही नहीं रहा कि अनुपमा भी वहीं थी। लेकिन मोटी बा और ख्याति उसकी बातों से संतुष्ट नहीं होतीं, जिससे राही मायूस होकर अपने कमरे में चली जाती है। इस पर प्रेम गुस्से में आकर मोटी बा और ख्याति से कह देता है कि उन्हें किसी की खुशी देखी ही नहीं जाती।
ये भी पढ़ें- मायरा को खुश करने के लिए पौद्दार हाउस में होगा डांस कॉम्पिटिशन, अरमान के सामने आएगा गीतांजलि का सच
इसके बाद अनुपमा में आगे देखेंगे कि जब राही को पता चलता है कि फिनाले से पहले ही अनुपमा की टीम को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया है। यह सुनकर प्रेम भड़क उठता है और इसे गलत करार देता है। वहीं, परी उदास हो जाती है। तभी राजा एंट्री लेकर बताता है कि उसने अनुपमा की टीम को डिस्क्वालिफाई होने से बचा लिया है। यह सुनकर परी राजा को गले लगा लेती है और प्रेम भी खुश हो जाता है। हालांकि, मोटी बा और ख्याति का गुस्सा और बढ़ जाता है, लेकिन इस बार राजा के पिता अनिल कोठारी खुलकर बेटे का साथ देते हैं।