
अनुपमा माही को रोकने की करेगी कोशिश
Anupama Upcoming Update: टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ हर हफ्ते दर्शकों को नए-नए ट्विस्ट और ड्रामे से चौंका रहा है। रुपाली गांगुली के इस सुपरहिट शो की कहानी अब एक बार फिर बड़ा मोड़ लेने वाली है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को शादी के मंडप में ऐसा धमाका देखने को मिलेगा, जिससे पूरा घर हिल जाएगा। अनुपमा अब अपने परिवार को बचाने के लिए चाल चलने वाली है, लेकिन क्या उसकी यह योजना सफल होगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
कहानी में दिखाया जाएगा कि जैसे ही माही और गौतम की शादी की तैयारियां शुरू होती हैं, वसुंधरा अपनी साजिश को अंजाम देती है। बारात घर में पहुंचते ही वह अनुपमा को राजा और परी के तलाक के पेपर्स थमा देती है। वसुंधरा की यह हरकत देख अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वहीं राजा तलाक देने से साफ इनकार कर देता है और पहली बार अपनी दादी के खिलाफ खड़ा होता है।
शादी के मंडप में वसुंधरा और अनुपमा के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिलेगी। वसुंधरा कहेगी कि अनुपमा के घर में तलाक होना आम बात है, जिस पर अनुपमा पलटवार करती है और वसुंधरा को उसकी सीमाएं याद दिलाती है। माहौल इतना गरम हो जाता है कि पूरा परिवार हैरान रह जाएगा। गौतम की चालाकी से तंग आ चुकी अनुपमा अब उसकी सच्चाई सबके सामने लाने की योजना बनाती है।
बताया जा रहा है कि अनुपमा फेरे शुरू होने से पहले माही को रोकने की कोशिश करेगी और उसे गौतम की असलियत बताएगी। लेकिन माही अपनी जिद पर अड़ी रहेगी और शादी के लिए मंडप में पहुंच जाएगी। अनुपमा की यह चाल फिलहाल नाकाम होती दिखेगी, मगर यह कहानी यहीं खत्म नहीं होती। आने वाले एपिसोड में अंश को गौतम की हेराफेरी का सबूत मिलेगा। वह गौतम को फोन पर बिजनेस के पैसों की गड़बड़ी करते हुए सुन लेगा। अंश यह बात तुरंत अनुपमा को बताएगा, जिसके बाद दोनों मिलकर वसुंधरा के परिवार को सच बताने की कोशिश करेंगे।
ये भी पढ़ें- यामी गौतम और इमरान हाशमी की ‘हक’ ने मचाया धमाल, जानें दूसरे दिन की कमाई
आखिरकार शादी के मंडप में बड़ा धमाका होगा। अनुपमा और अंश सबूतों के साथ गौतम की पोल खोल देंगे। हालांकि वसुंधरा अपने दामाद के पक्ष में खड़ी रहेगी और अनुपमा की बातों को नजरअंदाज करेगी। लेकिन अब अनुपमा पीछे हटने वाली नहीं है, वह सच सामने लाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी। अब देखना यह है कि क्या वाकई अनुपमा माही की शादी रोक पाएगी या फिर कहानी में कोई नया ट्विस्ट आएगा।






