
शादी की खुशियों के बीच अनुपमा की बेइज्जती
Anupama Upcoming Episode: स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ में आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। रुपाली गांगुली और राजन शाही के इस हिट शो में एक बार फिर अनुपमा को अपमान और साजिशों का सामना करना पड़ेगा। कहानी अब ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां एक तरफ अनुपमा भारती और वरुण की शादी की तैयारियों में जुटी है, तो दूसरी तरफ रजनी और वसुंधरा उसके खिलाफ नई चालें चल रही हैं।
अब तक के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अनुपमा को पता चल जाता है कि ईशानी ने रजनी के गहने चुराए हैं। यह सच सामने आते ही घर में हंगामा मच जाता है। अनुपमा बिना देर किए ईशानी की क्लास लगाती है और परिवार के सामने सच्चाई रखती है। इस खुलासे से पाखी को गहरा झटका लगता है और वह अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करती है।
अनुपमा गुस्से में यहां तक कह देती है कि अगर जरूरत पड़ी तो ईशानी को जेल भेज देगी। इससे ईशानी बुरी तरह डर जाती है और वह भारती व अनुपमा से माफी मांग लेती है। इसी बीच आने वाले एपिसोड में एक और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। शादी की रस्मों के बीच अनुपमा थोड़ी देर आराम करने की कोशिश करेगी। इसी मौके का फायदा उठाकर रजनी कागजों पर अनुपमा के अंगूठे का निशान लेने की कोशिश करेगी, लेकिन अनुपमा की नींद टूट जाती है और उसकी चाल नाकाम हो जाती है।
दूसरी ओर, प्रार्थना के बेबी शॉवर की तारीख नजदीक आते ही ख्याति अनुपमा को फोन करती है और उसे समारोह में आने का न्योता देती है। बातचीत के दौरान ख्याति भावुक हो जाती है और बच्चे को लेकर अपनी चिंता जाहिर करती है। इसी बातचीत में वह प्रार्थना के बच्चे को आर्यन बताकर अनुपमा को चौंका देती है। लेकिन यहीं से असली ड्रामा शुरू होता है। अचानक वसुंधरा फोन छीन लेती है और अनुपमा पर जमकर जहर उगलती है।
वसुंधरा अनुपमा को ताना मारते हुए कहती है कि वह अब उसके घर में दोबारा आग लगाने नहीं देगी। वह साफ शब्दों में कह देती है कि अनुपमा उसके घर सिर्फ एक मेहमान बनकर आ सकती है। अगर उसने किसी भी मामले में दखल दिया, तो इस बार वह उसे नहीं छोड़ेगी। वसुंधरा अनुपमा की एक भी बात सुने बिना फोन काट देती है और ख्याति को भी उससे बात नहीं करने देती। इस अपमान से अनुपमा का खून खौल उठता है। टूटे मन से अनुपमा बा के पास जाती है और उन्हें पूरी कहानी सुनाती है।






