
Anupama Rahi And Prem (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों एक के बाद एक ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट आ रहे हैं। इस हफ्ते टीआरपी की जंग में यह शो लगातार चर्चा में बना हुआ है। सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुपमा क्रिसमस मनाने से ठीक पहले एक बड़े तूफान का सामना करने वाली हैं, जहाँ उसे राही के आशिक प्रोफेसर से निपटना पड़ेगा। साथ ही, अनुपमा के सामने एक और बड़ा राज खुलने वाला है, जो परिवार में हंगामा मचा देगा।
शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा की पीठ पीछे राही का प्रोफेसर उसका रास्ता रोक लेता है और जबरदस्ती करने की कोशिश करता है। प्रोफेसर दावा करता है कि राही को उससे कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है। तभी, अनुपमा सही समय पर वहाँ पहुँच जाती है। जैसे ही प्रोफेसर राही की इज्जत पर हाथ डालने की कोशिश करता है, अनुपमा उसका हाथ थाम लेती है और बीच सड़क पर उसे पकड़कर मारने की धमकी देती है।
अनुपमा का गुस्सा देखकर राही का प्रोफेसर परेशान होने वाला है, लेकिन जल्द ही वह कुछ ऐसा करेगा जिसकी वजह से राही की परेशानियां बढ़ जाएंगी। प्रोफेसर की वजह से अनुपमा का भी दिमाग खराब होगा। इतना ही नहीं, यह प्रोफेसर राही और प्रेम के रिश्ते में भी दरार डालने की कोशिश करेगा। सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा से गालियां खाने के बाद प्रोफेसर का दिमाग खराब होगा। वह प्रेम और राही को साथ देखकर यह दावा करेगा कि वह किसी भी हाल में उन दोनों को साथ नहीं रहने देगा।
ये भी पढ़ें- Tu Meri Main Tera Review: कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करती है बोर, कहानी में नहीं दम
इसी बीच, अनुपमा की कहानी में एक और बड़ा ड्रामा शुरू होने वाला है। चॉल की औरतें अनुपमा के पास जाती हैं और बताती हैं कि वे मिलकर भारती के गहनों को फिर से बनवाने वाली हैं। यह सुनकर अनुपमा और भारती इमोशनल हो जाती हैं। अनुपमा सबके साथ मिलकर एक सुनार की दुकान पर जाएगी, जहाँ वह भारती का हार देखेगी। वहाँ अनुपमा को पता चलेगा कि किसी और ने नहीं, बल्कि ईशानी ने ही भारती के गहनों को चुराया था।
सच सामने आते ही अनुपमा को सदमा लगेगा। अनुपमा घर जाते ही ईशानी की अच्छे से क्लास लगाने वाली है और ऐलान करेगी कि वह ईशानी को सबक सिखाकर रहेगी। अपनी पोल खुलते ही ईशानी के भी दम निकलने वाले हैं। ईशानी को डांट लगाने के बाद अनुपमा, भारती की हल्दी की रस्म में शामिल होगी।






