
अनुपमा अपकमिंग ट्विस्ट (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Anupama Latest Episode: टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ इन दिनों जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट से दर्शकों को बांधे हुए है। रुपाली गांगुली स्टारर इस शो की कहानी अब ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है, जहां अनुपमा एक बार फिर धोखे और साजिशों से घिरती नजर आएगी। आने वाले एपिसोड्स में रजनी, वरुण और राही की चालें अनुपमा की जिंदगी में भूचाल लाने वाली हैं।
अब तक आपने देखा कि अनुपमा रजनी के खिलाफ खुलकर खड़ी हो गई है। रजनी के घर पहुंचकर हंगामा करना और सच्चाई के लिए लड़ना अनुपमा को रजनी की नजरों में दुश्मन बना चुका है। अनुपमा को देखकर रजनी को मां दुर्गा की याद आना इस बात का संकेत है कि वह अनुपमा से डरने लगी है। लेकिन रजनी हार मानने वालों में से नहीं है और वह अनुपमा को खत्म करने की साजिश रचने लगती है।
आने वाले एपिसोड में अनुपमा रजनी के घर के बाहर अंशन शुरू कर देगी। उसके समर्थन में चॉल की बाकी महिलाएं भी धरने पर बैठेंगी, जिससे रजनी की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। खुद को कमजोर पड़ता देख रजनी अगली चाल चलने का फैसला करेगी और वरुण को फोन करके एक खतरनाक प्लान सौंपेगी। रजनी के कहने पर वरुण अनुपमा की चॉल में आग लगवा देगा। इस हादसे में कई लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी, खासकर प्रेरणा की।
हालांकि अनुपमा अपनी सूझबूझ और हिम्मत से वक्त रहते सभी को बचा लेगी, लेकिन उसे यह पता नहीं चलेगा कि प्रेरणा भी आग में फंसी हुई थी। आग लगने के बाद वरुण को जब यह सच्चाई पता चलेगी कि उसकी अपनी बहन प्रेरणा भी चॉल में थी, तो उसे गहरा पछतावा होगा। वह यह बात अपनी मां को बताएगा और अंदर ही अंदर टूट जाएगा। वहीं दूसरी ओर अनुपमा अपनी जान जोखिम में डालकर प्रेरणा की जान बचा लेगी।
लेकिन यहीं से कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा। अनुपमा का यह कदम राही को नागवार गुजरेगा। राही का गुस्सा इतना बढ़ जाएगा कि वह अनुपमा के दुश्मनों से हाथ मिलाने का फैसला कर लेगी। अपनी मां को सबक सिखाने के लिए राही रजनी के पास जाएगी और दावा करेगी कि वह अनुपमा को कभी भी चॉल बचाने नहीं देगी। पराग की मदद से राही सारी हदें पार करती नजर आएगी। वहीं रजनी भी राही की मदद से अनुपमा से बदला लेने और उसकी बेटी को उससे दूर करने की साजिश रचेगी।






