
Rupali Ganguly in Anupama (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Anupamaa Upcoming Twist: रजनी के झांसे में आकर अनुपमा बड़ी गलती करेगी। चॉल के पेपर्स साइन करते ही दिखेगी ‘असली औकात’, प्रेम-राही का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है।
रूपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ में इस समय भारती और वरुण की शादी का ट्रैक चल रहा है, लेकिन इस खुशी के माहौल में भी अनुपमा और राही की ज़िंदगी में कई मुश्किलें दस्तक दे रही हैं। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा एक ऐसी गलती करने वाली है, जिसका उसे जिंदगी भर पछतावा रहेगा।
प्रोफेसर की पिटाई के बाद भी, चॉल में चल रहे ड्रामे खत्म नहीं हुए हैं। शादी की रस्मों के दौरान, रजनी लगातार अपनी बेटी प्रेरणा द्वारा नजरअंदाज किए जाने से रोती रहती है और घड़ियाली आंसू बहाकर सबका दिल जीतती है।
जब रजनी, प्रेरणा को गले लगाने की कोशिश करती है, तो प्रेरणा भड़क जाती है और धमकी देती है कि अगर रजनी उसके करीब आई तो वह मीडिया के सामने उसकी पोल खोल देगी। प्रेरणा के तेवर देखकर रजनी फिर से रोने लगती है और सबको यकीन दिलाती है कि वह कितनी मजबूर है।
अपने आँसुओं और इमोशनल ड्रामा के दम पर, रजनी अनुपमा के हाथ-पैर जोड़ेगी और उससे चॉल के पेपर्स साइन करवा लेगी। अनुपमा जैसे ही ये पेपर्स साइन करेगी, रजनी उसे अपनी असली औकात दिखाएगी और पता चलेगा कि अनुपमा एक बहुत बड़े धोखे का शिकार हो गई है, जिसका पछतावा उसे हमेशा रहेगा।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: हिट डेब्यू से फ्लॉप तक, इस साल सिनेमाघरों में कुछ ऐसा रहा स्टार किड्स का हाल
दूसरी तरफ, राही और प्रेम के रिश्ते में भी दरार आने वाली है। प्रेम की मुलाकात प्रेरणा से होगी। प्रेरणा, राही को बताएगी कि वह एक ज़माने में प्रेम को डेट कर चुकी है और कॉलेज के दौरान दोनों काफी करीब आ गए थे। यह बात सुनकर राही को सदमा लग जाएगा और वह घबरा जाएगी।
राही तुरंत प्रेम से बात करेगी। प्रेम राही को समझाएगा कि प्रेरणा एक मुंहफट लड़की है और उसकी हर बात पर यकीन करने की ज़रूरत नहीं है। प्रेम की बातों से राही का मूड तो ठीक हो जाएगा, लेकिन प्रेरणा की हरकतें यहीं खत्म नहीं होंगी। वह अनुपमा के आगे-पीछे नाचना शुरू कर देगी, जिसे देखकर राही का दिमाग फिर से खराब होने वाला है।






