
Anupama Ishani Fight (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Anupamaa Upcoming Twist: रूपाली गांगुली के चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ में इस समय गहने चोरी और क्रिसमस का ड्रामा चल रहा है। अनुपमा ने चोरी के लिए ईशानी की क्लास लगाई और उसे जेल भेजने की धमकी दी।
लेकिन अब, आने वाले एपिसोड्स में ईशानी कुछ ऐसा करने वाली है, जिसकी वजह से अनुपमा की सालों की परवरिश पर सवाल उठेंगे और उनकी फजीयत होगी।
सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में, पाखी के कहने पर ईशानी अपनी जिंदगी में एक नया कांड करने वाली है। खुद को ‘स्टार’ बनाने के लिए ईशानी सारी हदें पार करेगी और पैसों को हासिल करने के लिए मीठी छुर्री बनकर अनुपमा को बेवकूफ बनाएगी।
खबरों की मानें तो, ईशानी जल्द ही स्टार बन जाएगी और ऐसा होते ही वह अनुपमा को उसकी औकात दिखाने वाली है। अनुपमा ने जिस ईशानी को अपनी परछाई मानकर पाला था, वही अब अपनी मां की सालों की परवरिश पर पानी फेरते हुए सबको अपना असली रंग दिखाएगी।
ये भी पढ़ें- ‘मिर्गी का दौरा ऐसे ही पड़ता है’, सुनिधि चौहान का डांस देख यूजर्स ने ली चुटकी, वीडियो हुआ वायरल
दूसरी तरफ, रजनी के घर पर राही को कुछ तो गलत लगेगा। रजनी, वरुण और प्रेम मिलकर राही को चॉल के पेपर्स से दूर करने की कोशिश करते हैं। वापस आते ही राही अनुपमा से बात करती है और उसे चेतावनी देती है कि रजनी कुछ तो बड़ा प्लान कर रही है।
हालांकि, राही अपनी बात ठीक से समझा नहीं पाती। अनुपमा, जो रजनी को अपनी दोस्त मानती है, राही की बात पर विश्वास नहीं करेगी और दावा करेगी कि रजनी उसके साथ कुछ गलत नहीं कर सकती। राही, अनुपमा को रजनी से बचकर रहने की चेतावनी देगी।
क्रिसमस के मौके पर अनुपमा, सांता क्लॉज बनकर सबको गिफ्ट देती है। इस दौरान उसकी मुलाकात अपनी एक फैन ‘प्रेरणा’ से होती है, जो मासूमियत से अनुपमा को चूना लगाती है। जल्द ही प्रेरणा और राही की मुलाकात होगी। प्रेरणा और अनुपमा के बीच बढ़ते बॉन्ड को देखकर राही को बहुत जलन होने वाली है।
राही को फिर से यह महसूस होगा कि अनुपमा कभी भी उसकी मां बनने के लायक नहीं थी। यह भावनाएँ जल्द ही अनुपमा और राही के बीच एक नई जंग की शुरुआत करेंगी।






