
गौतम की गंदी चाल, राही–प्रेम के रिश्ते में डालेगा दरार
Anupama Spoiler: सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी हर दिन नए मोड़ लेकर आ रही है और मेकर्स इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि दर्शकों की दिलचस्पी हर एपिसोड के साथ बढ़ती जाए। राजन शाही और रुपाली गांगुली ने शो को नए ट्विस्ट्स के साथ लगातार टॉप रेटेड शो बनाए रखा है। आने वाले एपिसोड्स में ड्रामा और भी ज्यादा हाई-ऑक्टेन होने वाला है।
कहानी में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और रजनी की दोस्ती आज पहले से ज्यादा मजबूत हो चुकी है। हाल ही में अनुपमा के इवेंट पर संकट मंडराता है, जिसके बाद वह अपनी चॉल में ही इवेंट आयोजित करने का फैसला लेती है। इस दौरान पराग को गौतम की हरकतों पर शक हो जाता है और वह उसकी हर चाल पर नजर रखने के लिए तैयार हो जाता है।
आने वाले एपिसोड में एक महिला अनुपमा के फैशन शो को बिगाड़ने की कोशिश करती दिखेगी। हालांकि रजनी एक बार फिर अनुपमा की रक्षा के लिए खड़ी हो जाएगी, जिसकी वजह से फैशन शो धमाकेदार हिट होने वाला है। दूसरी तरफ प्रेम अपने कुकिंग टैलेंट से सभी का दिल जीतने में लगा हुआ है और जल्द ही वह शेफ बनकर सुर्खियां बटोरने वाला है।
अब कहानी का सबसे बड़ा धमाका होगा, गौतम राही के खिलाफ एक घिनौनी और खतरनाक चाल चलेगा। वह राही की डीप फेक अश्लील वीडियो बनाने वाला है। इस वीडियो का इस्तेमाल वह प्रेम और राही के रिश्ते में फूट डालने के लिए करेगा, ताकि उनका तलाक हो जाए। जल्द ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा और राही को पूरे शहर में ताने और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा। वसुंधरा और ख्याति राही के खिलाफ आग उगलती नजर आएंगी।
इधर अनुपमा की चॉल पर मुसीबतों का नया पहाड़ टूटने वाला है। उसे पता चलेगा कि कुछ लोग उसकी चॉल को गिरवाने की साजिश कर रहे हैं। अनुपमा को अंदाजा भी नहीं होगा कि इस पूरी योजना के पीछे कौन है। लेकिन वह बिल्डर्स के खिलाफ खुलकर लड़ाई का ऐलान कर देगी। इस लड़ाई से अनुपमा की कहानी एक नए और रोमांचक ट्रैक की ओर बढ़ेगी।






