"खून में चापलूसी है": नसीरुद्दीन शाह के 5 साल पुराने बयान पर अब अनुपम खेर ने दिया करारा जवाब
Anupam Kher On Naseeruddin Shah Statement: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अपनी बेबाकी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अपने समकालीन अभिनेताओं के साथ मतभेदों को लेकर चर्चा में रहे अनुपम खेर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) पर निशाना साधा है। अभिनेता ने माना कि दोनों के साथ उनके मतभेद रहे हैं, लेकिन साफ किया कि नसीरुद्दीन शाह के साथ उनकी नाराजगी फिलहाल दूर होने वाली नहीं है।
यूट्यूब चैनल ‘जिंदगी विद ऋचा’ में बात करते हुए अनुपम खेर ने अपने गुरु और ‘सड़क’ के डायरेक्टर महेश भट्ट के बारे में कहा कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरो की बात सुनने का साहस रखते हैं। अनुपम खेर ने कहा, “भट्ट साहब को तो हजारों खून माफ है। वे मेरे गुरु हैं और हमारे बीच उम्र का ज्यादा फर्क नहीं होने के बावजूद वे मेरे लिए पितातुल्य हैं।”
अनुपम खेर ने महेश भट्ट के साथ अपने रिश्ते पर कहा, “हमारा रिश्ता ऐसा है कि मैं उनके सामने अपनी बात कह सकता हूँ और वे मेरी बात मान लेते हैं। एक छोटा सा समय ऐसा भी था जब वे मुझसे नाराज थे और मैं इंतजार कर रहा था कि उनका गुस्सा शांत हो जाए। क्योंकि वे जानते हैं कि मैं कहाँ से हूँ।”
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा करेगी मुंबई जाने का फैसला, लीला को लगा झटका
इसके बाद अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “नसीर साहब की बात करें तो मेरे मन में उनके लिए हमेशा बहुत सम्मान रहेगा, हालाँकि उन्हें इस तरह से देखना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि पूरी दुनिया उनका और उनके काम का सम्मान करती है। मैंने अभी एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने बेवजह मेरी परवरिश का जिक्र किया।”
अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह के 5 साल पुराने बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “मेरे परिवार और मेरी शिक्षा ने मुझे एक शांत इंसान बनाया है, लेकिन अगर कोई मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुँचाता है, तो उन्होंने मुझे जवाब देना भी सिखाया है।”
अनुपम खेर ने अपनी बात खत्म करते हुए आखिर में कहा, “आप सब को खुश नहीं रख सकते और लोग बदलते नहीं हैं। वे हमेशा से ऐसे ही रहे हैं। बस अभी तक उनका मुखौटा नहीं उतरा है। धीरे-धीरे समय के साथ लोग अपनी असलियत दिखाने लगते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने भट्ट साहब के साथ राजनीति पर चर्चा करना बंद कर दिया है, क्योंकि आजकल बॉलीवुड समेत हर इंडस्ट्री बंटी हुई है।”
बता दें कि साल 2020 में एक इंटरव्यू में, नसीरुद्दीन शाह ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू छात्रों को समर्थन देने के कदम का बचाव करते हुए अनुपम खेर पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, “अनुपम खेर जैसे लोग बहुत मुखर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। वे एक विदूषक हैं। एनएसडी और एफटीआईआई के उनके समकालीन कई लोग उनके चापलूसी स्वभाव की गवाही दे सकते हैं। यह उनके खून में है, वे इससे बच नहीं सकते।” अनुपम खेर ने अब इतने सालो बाद उनके इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी है।