'अनुपमा' में भगवान ने की एंट्री! मिस्ट्री मैन का खुलासा, दीवाली के बाद अनुपमा शाह हाउस छोड़ेगी
Anupamaa Upcoming Twist: रुपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में इन दिनो एक के बाद एक चौंकाने वाले मोड़ आ रहे हैं। हाल ही के एपिसोड में अनुपमा को बचाने के लिए खुद भगवान के धरती पर आने का सीन दिखाया गया, जिसे देखकर दर्शक हैरान हैं। शो में अब तक देखने को मिला कि राही अपनी माँ को उस मिस्ट्री मैन के बारे में बताती है, जिससे अनुपमा को यह समझते देर नहीं लगती कि खुद भगवान ने ही उसकी मदद की है। अनुपमा भावनात्मक रूप से मजबूत होकर अब घर वापसी का फैसला कर लेती है।
शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा जैसे ही शाह हाउस वापस लौटती है, उसे लीला के तीखे ताने सुनने को मिलते हैं।
दिवाली के मौके पर शाह हाउस में बड़ा ड्रामा होने वाला है। अनुपमा परिवार के लोगो को बताएगी कि वह शाह हाउस में नहीं रहने वाली है। अनुपमा घोषणा करेगी कि दीपावली के बाद वह मुंबई चली जाएगी। अनुपमा का यह फैसला सुनकर लीला के होश उड़ जाते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘गानों से नहीं होता देश का विकास’, अश्लील गीतों के आरोप पर खेसारी लाल यादव का पलटवार
मुंबई जाने की तैयारी के बीच अनुपमा को पता चलता है कि गौतम कोठारी परिवार के लोगो को बेवकूफ बना रहा है। सच जानने के बाद अनुपमा एक बार फिर से सबूत जमा करने में लग जाएगी। मौका मिलते ही अनुपमा सबके सामने गौतम को एक्सपोज कर देगी। दूसरी तरफ, गौतम माही के पीछे हाथ धोकर पड़ जाता है, जिससे आगे और मुश्किलें आने वाली हैं।
सीरियल से जुड़ी एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुपमा जल्द ही अनुज (Anuj) की तलाश में निकलने वाली है। बताया जा रहा है कि 20 साल बाद अनुज कोमा से वापस आने वाला है। ऐसे में दर्शक एक बार फिर से अनुपमा और अनुज के बहुप्रतीक्षित मिलन के गवाह बनेंगे, जिससे शो में एक बड़ा मोड़ आएगा।
इधर, ख्याति और वसुंधरा मिलकर अनुपमा को सबक सिखाने की प्लानिंग करेंगे। इतना ही नहीं, बल्कि ख्याति और वसुंधरा मिलकर प्रार्थना के बच्चे को नुकसान पहुँचाने का भयावह प्लान भी बनाएँगे, जो शो के सस्पेंस को बढ़ा देगा।