अंकिता लोखंडे ने वीडियो पोस्ट कर रोजलिन खान को लगाई फटकार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। लेकिन कुछ दिन पहले यूट्यूबर रोजलिन खान ने एक्ट्रेस पर कैंसर को लेकर सवाल उठाया था। साथ ही कहा था कि हिना खान हमदर्दी बटोर रही हैं। ऐसे में अब अंकिता लोखंडे ने रोजलिन खान का एक वीडियो पोस्ट कर फटकार लगाई है।
दरअसल, अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रोजलिन खान का एक वीडियो पोस्ट शेयर किया और उसमें लिखा कि, ‘कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है…हे भगवान! यह बहुत घटिया है। इसके बाद अंकिता ने कहा कि मैडम मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं, ये लड़की… हिना खान, कैंसर से बहुत बहादुरी से लड़ रही है।’
पोस्ट शेयर अंकिता ने कही ये बातें
हालांकि, सिर्फ इतना ही नहीं, अंकिता ने आगे ये भी बताया कि जब उनके पति विकी ने हिना को हॉस्पिटल में देखा था तब वह रो पड़े थे। वहीं अंकिता ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘मैं इस बात का दावा इसलिए कर सकती हूं क्योंकि मुझे ये बात अच्छे से पता है और कुछ दिन पहले ही विकी की हिना से अस्पताल में मुलाकात हुई थी जहां वह कीमोथैरेपी ले रही थीं। रॉकी भी हिना के साथ वहां मौजूद था। विकी ने मुझे ये भी बताया कि जब उन्होंने हिना को देखा तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे!!
इसके साथ ही अंकिता ने हिना खान की बाहदुरी की तारीफ की और उन्होंने आगे कहा कि, ‘हिना तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो और हमारी शेरखान हो। तुम्हारे और कैंसर से लड़ने वाले दूसरें लोगों के लिए ये आसान नहीं है!! भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे। यह वक्त बहुत जल्द बीत जाएगा।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यूजर्स ने भर-भरकर किया था रिएक्ट
आपको बता दें, जब रोजलिन का ये पोस्ट सोशल वायरल हुआ था। तब यूजर्स ने इस पर भर-भरकर रिएक्ट किया था। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था कि कौन हैं ये, जो ये सब बोल रही है? दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जब तक खुद पर नहीं बीतेगी, तब तक लोगों को समझ में नहीं आता कि सामने वाला किस चीज से गुजर रहा है? इसके अलावा तीसरे ने लिखा कि काश ऐसा होता कि उसे कैंसर ना होता। एक अन्य ने बोला कि कि पागल हो आप।