संजय दत्त (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sanjay Dutt Helps To Punjab Flood Victims: देश के कई राज्य इस समय भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं। पंजाब की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है। गुरुदासपुर और पठानकोठ जैसे कई जिले पानी में डूब चुके हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। लोगों के घर, सड़कें और फसलें पानी में समा गई हैं। ऐसे मुश्किल समय में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बाढ़ पीड़ितों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ मदद का वादा भी किया है।
दरअसल, संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही बेहद दर्दनाक है और यह दृश्य दिल दहला देने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा, “इस कठिन घड़ी में मैं प्रभावित परिवारों के लिए शक्ति और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं। मैं हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं और करूंगा। बाबाजी सभी का भला करें और पंजाब की रक्षा करें।”
संजय दत्त की इस अपील और मदद के वादे को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने तो संजय दत्त की तुलना उनके पिता और दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त से कर डाली, जो अपने स्वभाव और लोगों की मदद के लिए हमेशा याद किए जाते हैं।
पंजाब में बीते एक सप्ताह से लगातार भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं ग्रामीण इलाकों में फसलें भी चौपट हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन और राहत दल लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं, लेकिन हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं। ऐसे में संजय दत्त जैसे बड़े सितारे का मदद के लिए आगे आना पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण बन रहा है।
ये भी पढ़ें-नेपाल के शो में रानी चटर्जी का धमाकेदार डांस, पवन सिंह के गाने ‘काटी रात’ पर थिरकती आईं नजर
अगर संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘बागी 4’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। एक्शन और रोमांच से भरपूर यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।