अंकिता लोखंडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस इन दिनों कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आ रही हैं।
इस शो में उनके साथ कई और सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनकी और समर्थ जुरेल की दोस्ती और कैमिस्ट्री की हो रही है। दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग अब सिर्फ शो तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत रही है।
दरअसल, हाल ही में समर्थ जुरेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अंकिता के साथ रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने फिल्म ‘शिद्दत’ के टाइटल ट्रैक पर खूबसूरत परफॉर्मेंस दी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
अंकिता लोखंडे-समर्थ जुरेल की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ
एक यूजर ने लिखा, “क्या बात है! चिंटू और मंकू की जोड़ी कमाल कर रही है।” वहीं दूसरे ने कहा, “इनकी केमिस्ट्री तो स्क्रीन पर आग लगा रही है।” समर्थ ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि “समर्थ और अंकिता का शिद्दत के टाइटल ट्रैक पर डांस… अगर वीडियो पसंद आया तो जरूर बताएं।” इसके साथ उन्होंने #इंदौरीभाईबहन भी लिखा, जिससे ये साफ है कि दोनों की बॉन्डिंग बेहद खास है और दोनों एक-दूसरे को बेहद अच्छे दोस्त मानते हैं।
अंकिता लोखंडे की बात करें, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी, जिसमें उनके किरदार ‘अर्चना’ को खूब प्यार मिला था। हाल ही में अंकिता ने इंडस्ट्री में अपने 16 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर उन्होंने एक भावुक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी बताई।
बिग बॉस 17 में दोनों एक साथ आए थे नजर
वहीं समर्थ जुरेल भी अब टीवी की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। दोनों ने रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में भी साथ हिस्सा लिया था, जहां से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी। अब यह दोस्ती दर्शकों के सामने और भी गहराई से नजर आ रही है।
इसके साथ ही अंकिता और समर्थ की इस वायरल वीडियो ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। लोग इनकी जोड़ी को ऑनस्क्रीन दोबारा देखने की मांग भी कर रहे हैं।