अंकिता लोखंडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और उनके घर जल्द नए नन्हा मेहमान आने वाला है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन खबरों पर कोई पुष्टि नहीं की है।
दरअसल, अंकिता लोखंडे की शादी को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है और विक्की जैन की मां कई बार अभिनेत्री से पोता-पोती की डिमांड भी कर चुकी हैं। इस बीच फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि शायद अंकिता अपनी सास को खुशखबरी देने वाली हैं।
अंकिता लोखंडे का लेटेस्ट वीडियो
इन सबके बीच हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और इसमें वह एक बेबी शॉवर सेरेमनी में मराठी लुक में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। पिंक कलर की साड़ी और ज्वेलरी व गजरे में अंकिता बेहद हसीन लग रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, “हम अपने प्यारे बेबी के आने का इंतजार करते हुए दिल से खुश हैं और मुझे लगता है कि बुआ किसी और से ज्यादा उत्साहित हैं।”
यूजर्स ने किया कमेंट
ऐसे में अंकिता लोखंडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तजी से वायरल हो रहा है और लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शायद वह प्रेग्नेंट हैं। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट किया कि “मुझे लगता है कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं।” दूसरे ने लिखा कि “क्या अंकिता प्रग्नेंट हैं?” बाकी लोग भी उनकी प्रेग्नेंसी का ही अनुमान लगा रहे हैं। एक ने तो उनसे पूछ लिया कि वह कब खुशखबरी देंगी। साथ ही अन्य ने कहा कि, “अंकिता भी प्रेग्नेंट है।” फिलहाल अभी तक अंकिता या विक्की में से किसी ने भी फैंस की ये कन्फ्यूजन दूर नहीं की है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें, इन दिनों अंकिता लोखंडे टीवी शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रही हैं। इसमें उनके साथ पति विक्की जैन भी हैं। एक बार शो के एक एपिसोड में विक्की की मां आई थीं। उन्होंने अंकिता से पोता-पोती की डिमांड की थी।