
मुंबई: हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन फिल्मकारों में से एक ‘अनीस बज्मी’ जल्द ही अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं।
फिल्म में सिर्फ दर्शक ही सस्पेंस को नहीं देखेंगे, बल्कि क्लाइमैक्स को लेकर सितारों के बीच भी सस्पेंस बना हुआ है। कार्तिक आर्यन और विद्या बालन सहित अहम भूमिका निभाने वाले कलाकारों को भी यह नहीं पता है कि कौन सा क्लाइमैक्स सीन फिल्म में फ़ाइनल हुआ, क्योंकि इसके दो क्लाइमेक्स शूट किए गए थे। जिनमें से एक फिल्म में रखा गया है वह कौन सा है इसके बारे में सितारों को भी नहीं पता है।
ये भी पढ़ें- काजल राघवानी को लेकर खेसारी लाल ने की थी औकात की बात…
‘भूल भुलैया 3’ में हमें कितना नयापन देखने मिलेगा?
ये बिलकुल नई कहानी है और इसका पुरानी कहानी से कोई ताल्लुक नहीं है। इसे हमने नए तरीके से बनाया है। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले को बहुत ही खूबसूरत तरीके से लिखा गया है। फिल्म के तीसरे पार्ट को इसके दूसरे भाग से भी भव्य स्तर पर बनाने की कोशिश की गई है। हमारे मन में हमेशा से यही था कि इसे हम कितना अलग, कितना और अधिक मनोरंजक बना सके, तो हमने पूरी प्लानिंग के साथ इस पर काम किया है। मुझे स्वयं लगता है कि ये अपने पिछले भाग से भी ज्यादा बड़ी और शानदार फिल्म बनकर उभरी है।
फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाते समय, आपके के लिए इसे और भी बेहतर बनाने की जिम्मेदारी बढ़ गई थी?
मैं जो भी फिल्में बनाता हूं उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ बनाता हूं। ये लोगों का प्यार है जो मेरी फिल्मों वो इतना पसंद करते हैं। जब मैंने ‘नो एंट्री’ बनाई थी तो वो सुपरहिट साबित हुई थी। तब सोचिये मुझ पर आगे कितना दबाव रहा होगा, इससे अच्छी फिल्म बनाने का। फिर मैंने ‘वेलकम’ बनाई जो ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। इसके बाद मैंने ‘सिंह इज किंग’ बनाई जिसे लोगों ने और भी पसंद किया। अच्छी फिल्म बनाते रहने का प्रेशर मेरी पहली फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के समय से ही रहा है। मैं प्रेशर और दबाव को एक लिमिट तक ही लेता हूं और पूरे फोकस के साथ अपनी कला पर काम करता हूं।
ये भी पढ़ें- फिर दरवाजा तोड़ने को तैयार हैं दया, टीवी पर सीआईडी की धमाकेदार होगी वापसी
‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद हॉरर कॉमेडी फिल्में ज्यादा सफल हो रही हैं?
ये बात सच है कि इस वर्ष हॉरर कॉमेडी फिल्में लोगों को काफी पसंद आ रही है। तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इन फिल्मों का अभी ट्रेंड है। कोई भी जॉनर की फिल्म हो हमें उसे पूरी बारीकी से बनाना चाहिए। हम खुश हैं कि हमें हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म बनाई और वो भी ऐसे समय में जब इसका रुझान है और लोग इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं।
‘भूल भुलैया 3’ में हॉरर और कॉमेडी का संतुलन बनाए रखने के लिए किया गया है?
जब मैंने ‘भूल भुलैया 2’ बनाई थी ये चैलेंज तब भी मेरे सामने था लेकिन आप देखिये कि लोगों ने उसे तहे दिल से प्यार दिया और वो सफल हुई। इस फिल्म की बात करूं तो इसके पिछले पार्ट को बनाते समय ही हमें एहसास हो गया था कि इसमें डर और कॉमेडी दोनों ही सही तरह से पेश करना बेहद जरूरी है। ‘भूल भुलैया 3’ में आपको अलग किस्म की कॉमेडी और हॉरर देखने को मिलेगी। सबसे बड़ी चुनौती तो तब आई जब शूटिंग के 10 दिन पहले मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया और फिर मैंने फिल्म का 50 से 75 प्रतिशत हिस्सा व्हील चेयर पर बैठकर शूट किया।






