
टीवी सीरियल सीआईडी की टीवी पर जल्द ही वापसी होने वाली है
मुंबई: लोकप्रिय टीवी सीरियल सीआईडी की टीवी पर जल्द ही वापसी होने वाली है। 26 अक्टूबर को शो के नए सीजन का प्रोमो जारी किया जाएगा। सीआईडी के फैंस सीरियल की वापसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं, उनका कहना है कि उन्होंने इसके वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी। CID की वापसी के बाद दर्शक जानना चाह रहे हैं कि इस नए सीजन में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।
टीवी सीरियल सीआईडी की अगर बात करें तो सन 1998 में इस सीरियल की शुरुआत हुई थी और यह 2018 टीवी पर चला रहा। यह देश में टीवी पर प्रसारित होने वाली सबसे लंबी सीरीज बन गया था। इस टीवी सीरियल में एसीपी प्रद्युमन के किरदार में शिवाजी साटम नजर आए। वहीं सीरियल में नजर आने वाले दया, अभिजीत और फ्रेडरिक के किरदार को काफी पसंद किया गया।
ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भारी पड़ा पुलिस की वर्दी पहनना, विज्ञापन पर…
शिवाजी साटम के साथ दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव नए सीजन में भी नजर आने वाले हैं जबकि इंस्पेक्टर फ्रेडरिक के किरदार में नजर आने वाले दिनेश फड़नीस अब इस दुनिया में नहीं रहे तो उनकी जगह कोई नया कलाकार नजर आएगा। शो के नए सीजन से जुड़ी पहली झलक जारी की गई है, जिसमें एसीपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम) अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं। दया और अभिजीत का रिएक्शन दिखाया गया है।
मेकर्स का दावा है कि नया सीजन नई कहानियों और नए सस्पेंस से भरपूर होने वाला है, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा। सीआईडी के नए सीजन का प्रोमो 26 अक्टूबर को जारी होगा। जब से सीआईडी के टीवी पर वापसी की बात सामने आई है सीआईडी देखने वाले दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है और वह बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।






