जब अमिताभ बच्चन ने की थी रेखा की दिल छू लेने वाली तारीफ
Amitabh Bachchan Praised Rekha: बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी लंबे समय तक सुर्खियों में बनी रही। अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच की नजदीकियां, बॉन्डिंग और कॉन्ट्रोवर्सीज आज भी चर्चा का विषय हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब खुद रेखा ने एक पुराने इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन की तरफ से मिली एक खास तारीफ का जिक्र किया।
रेखा और अमिताभ ने ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सुहाग’, ‘राम बलराम’, ‘दो अनजाने’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया। पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और यही साथ धीरे-धीरे निजी रिश्तों की ओर भी बढ़ता दिखा। भले ही अमिताभ पहले से शादीशुदा थे, लेकिन रेखा के साथ उनका नाम जुड़ता चला गया।
रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे लगता है कि अमिताभ बच्चन ने जो मुझे जाने-अनजाने में सबसे बड़ी तारीफ दी, वह ये थी कि उन्होंने मुझे अपने जैसे महान को-एक्टर के साथ काम करने का मौका दिया। रेखा ने इस तारीफ को अपने करियर की सबसे बड़ी पहचान माना और इसे गर्व से याद किया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अमिताभ बच्चन के व्यक्तित्व का प्रभाव उनके अभिनय पर भी पड़ा।
रेखा के अनुसार, उन दिनों अगर आप भीड़ में ऊपर से देखते, तो अमिताभ के हेयरस्टाइल वाले लोगों का पूरा ग्रुप नजर आता। रेखा यह मानती हैं कि अमिताभ की कला और स्टाइल न केवल इंडस्ट्री पर बल्कि उनके भीतर भी एक छाप छोड़ गई थी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अमिताभ के लिए उनके दिल में आज भी गहराई से सम्मान और भावनाएं हैं।
ये भी पढ़ें- सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री ने जीता दिल, जानें धड़क 2 की कमाई
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 1973 में जया भादुरी से शादी की थी। लेकिन 1980 के दशक में रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच की करीबी काफी चर्चित रही। इस रिश्ते का असर उनके पारिवारिक जीवन पर भी पड़ा था। रेखा और अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के साथ फिल्म ‘सिलसिला’ में भी काम किया, जो आज भी एक यादगार फिल्म मानी जाती है।