केबीसी 17 जूनियर्स: 'इशित विवाद' के बाद अमिताभ बच्चन ने ओवर कॉन्फिडेंस पर तोड़ी चुप्पी, 'खरगोश और कछुए' का दिया उदाहरण
Amitabh On Overconfidence: टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17 जूनियर्स वीक’ में 10 साल के कंटेस्टेंट इशित भट्ट द्वारा दिखाए गए ओवर कॉन्फिडेंस और अमिताभ बच्चन के साथ किए गए बर्ताव को लेकर उनकी लगातार आलोचना हो रही है। इसी बीच, अमिताभ बच्चन ने बिना नाम लिए ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ और उसके नुकसान पर दो टूक बात की है, जिसे इशित भट्ट वाले विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। अमिताभ ने ओवर कॉन्फिडेंस को “असल जिंदगी में सांप” करार दिया, जो एक झटके में सब कुछ नीचे ला सकता है।
दरअसल, ‘केबीसी 17 जूनियर्स’ के लेटेस्ट एपिसोड में महाराष्ट्र के नागपुर की रोलओवर कंटेस्टेंट स्पृहा तुषार शिंखेड़े हॉटसीट पर थीं। 25 लाख रुपये जीत चुकी स्पृहा के साथ खेल शुरू करते हुए अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को एक अहम जीवन सबक दिया। उन्होंने ‘ओवर कॉन्फिडेंस’ और गेम में ‘हार’ के बारे में विस्तार से बात की।
अमिताभ बच्चन ने उदाहरण देते हुए कहा, “खरगोश और कछुए की कहानी तो आप जानते ही होंगे। कछुए का जीतना नामुमकिन था। लेकिन खरगोश का ओवर कॉन्फिडेंस उसे जीती हुई बाजी हरा देता है।” उन्होंने सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को सचेत करते हुए कहा कि आप जो रिस्क उठाते हैं, उन्हें लेकर हमेशा सावधान रहें और एक संतुष्ट खिलाड़ी की तरह, पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल खेलें। यह बयान इशित भट्ट के उस रवैये पर एक अप्रत्यक्ष टिप्पणी माना जा रहा है, जिसने गेम के दौरान खूब विवाद पैदा किया।
ये भी पढ़ें- क्या आयुष्मान खुराना को मिलेगी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग? थम्मा बजट एंड ओपनिंग डे प्रिडिक्शन
गुजरात के गांधीनगर के रहने वाले 10 साल के इशित भट्ट ने शो पर अपने ओवर-कॉन्फिडेंट और कुछ हद तक बदतमीजी भरे बर्ताव से दर्शकों को हैरान कर दिया था। जैसे ही अमिताभ बच्चन ने खेल शुरू किया, इशित ने उन्हें बीच में टोका और कहा कि अब नियम समझाने मत बैठ जाना। इसके बाद, इशित ने सवालों के विकल्प सुने बिना ही सीधा जवाब लॉक करने को कह दिया। इसी अति-आत्मविश्वास के चक्कर में, उन्होंने ‘रामायण’ से जुड़े एक सवाल का गलत जवाब दे दिया और जीती हुई रकम हार गए। उनका अमिताभ बच्चन संग किया गया बर्ताव और जीती हुई बाजी हारने का यह किस्सा सोशल मीडिया पर आलोचना का केंद्र बना हुआ है।