बिग बी ने 64 साल की उम्र में 19 साल की जिया खान को किया था किस
मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने दमदार अभिनय और गंभीर किरदारों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘निशब्द’ ने उनके करियर में एक ऐसा मोड़ लाया, जिसने दर्शकों को चौंका दिया। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे बोल्ड किरदार को निभाया, जिसकी चर्चा आज भी होती है। खास बात यह थी कि इस फिल्म में उनके अपोज़िट थीं जिया खान, जो उस वक्त मात्र 19 वर्ष की थीं, जबकि अमिताभ 64 साल के थे।
‘निशब्द’ एक ऐसा सिनेमा था जिसने समाज की पारंपरिक सोच को झकझोर कर रख दिया। फिल्म में अमिताभ एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाते हैं जो अपनी बेटी की दोस्त के प्रेम में पड़ जाता है। इस जटिल और संवेदनशील विषय को निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने बेहद बोल्ड अंदाज़ में प्रस्तुत किया। फिल्म में जिया और अमिताभ के बीच लव सीन्स और एक लिपलॉक दृश्य ने मीडिया और जनता के बीच तीव्र बहस को जन्म दिया।
हालांकि अमिताभ बच्चन ने हमेशा अभिनय को एक कला माना है और हर भूमिका को संजीदगी से निभाया है, लेकिन ‘निशब्द’ में उनकी भूमिका को लेकर काफी आलोचना हुई। दर्शकों और आलोचकों ने उम्र के अंतर, नैतिकता और सामाजिक मूल्यों को लेकर फिल्म की आलोचना की। फिल्म ‘लोलिता’ और ‘अमेरिकन ब्यूटी’ से प्रेरित थी, लेकिन भारतीय दर्शकों के लिए यह विषय कुछ ज्यादा ही संवेदनशील साबित हुआ।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जिया खान के करियर की यह डेब्यू फिल्म थी और उन्होंने इस बोल्ड भूमिका को आत्मविश्वास के साथ निभाया, लेकिन इसके चलते उन्हें भी विवादों का सामना करना पड़ा। जहां कुछ लोगों ने फिल्म को साहसी प्रयोग कहा, वहीं अधिकांश ने इसे असहज और अप्रासंगिक बताया। ‘निशब्द’ ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता न पाई हो, लेकिन इसने यह जरूर साबित किया कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को आईना दिखाने का माध्यम भी है। अमिताभ बच्चन की इस भूमिका ने यह संदेश दिया कि एक अभिनेता की सीमाएं सिर्फ उम्र तक सीमित नहीं होतीं।