मुंबई: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच मतभेद की खबरें मीडिया में तेजी से चल रही है। इतना ही नहीं दोनों की तलाक को लेकर भी खबरें चल रही है। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए हैं, जिनसे यह पता चलता है कि वह बिना सोचे विचारे खबर लिखने वालों को अपना निशाना बना रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने किसी का भी नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके ट्वीट से साफ हो जाता है कि वह किसे और क्या कहना चाह रहे हैं।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर मतभेद की खबर सामने आई फिर कहा यह जाने लगा कि दोनों अलग होने का विचार कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस कहानी में निमरत कौर का एंगल भी जोड़ा गया हालांकि अभिषेक की टीम की तरफ से इस बात का खंडन किया गया और तलाक को लेकर चल रही खबर की भी अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इसी बीच अमिताभ बच्चन का गुस्सा सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है। वह बीते कुछ दिनों से लगातार ट्वीट के माध्यम से बिना सोचे विचारे खबर लिखने वालों को जमकर फटकार लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर से पहले शुरू हुई मलाइका अरोड़ा की नई लव स्टोरी!
T 5216 – बनाने वाले जो हर शब्द का अपना ही अर्थ निकलते हैं , अपने निजी जीवन के अनर्थ को छिपाते हैं 🤣
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 7, 2024
अमिताभ बच्चन लगातार कर रहे हैं ट्वीट
T5209 यह ट्वीट अमिताभ बच्चन ने 1 दिसंबर को किया था, जिसमें लिखा है, हो गया था काम फिर और काम आ गया ; कुछ शब्द सुनते थे उनको, जिनके पास नहीं रही हया ! और उन्होंने गुस्से वाली इमोजी साझा की है। इसके बाद अगले ट्वीट में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन ने लिखा है चुप ! (एक्सक्लेमेटरी साइन और गुस्से वाली इमोजी बनाई है) उसके बाद अगले ट्वीट में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन ने लिखा है, चुपचाप चिड़ी का बाप। इसके बाद अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, और सुनिए, चुपचाप चिड़ी का बाप, जो बोले सो पापी पाप! बचपन के दिनों की याद दिलाई एक मित्र ने, ताजा ट्वीट 14 घंटे पहले का है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने लिखा है, बनाने वाले जो हर शब्द का अपना ही अर्थ निकालते हैं, अपने निजी जीवन के अनर्थ को छुपाते हैं।
इतना ही नहीं है अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग के माध्यम से भी बिना सोचे खबर छापने वालों को निशाना बनाया था। लिखा था मूर्ख और मंदबुद्धि वालों की कमी नहीं है, इस दुनिया में दूसरों की बातों व बारे में जो बनी बनाई लिखते छापते रहते हैं, अपने ही दुष्कर्मों को छुपाने का प्रयत्न करते हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भले ही अमिताभ बच्चन ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन वह किस विषय पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, यह समझ से परे नहीं है, इसे आसानी से समझा जा सकता है।