अल्लू अर्जुन
हैदराबाद: लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार हैदराबाद पुलिस ने उनकी फिल्म ‘पुष्पा -2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान 4 दिसंबर को हुई भगदड़ की घटना में गिरफ्तार किया। हैदराबाद के एक थिएटर में हुई इस घटना में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया। अब कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
दरअसल, हिरासत में लेने के बाद अल्लू अर्जुन की मेडिकल करवाई गई और नामपल्ली कोर्ट में उनकी पेशी हुई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें 14 दिनों के लिए चंचलगुडा जेल भेज दिया है। हालांकि, पुष्पा 2 स्टार ने भी उच्च न्यायालय से तत्काल सुनवाई का अनुरोध करने के लिए अपने वकील से बात की। वहीं एक्टर गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ”मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी और कानून अपना काम कर रही है।”
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Police take away actor Allu Arjun after court sent him to 14-day remand.
He has been arrested in connection with the death of a woman at Sandhya theatre on December 4, during the reported stampede at the premiere of his film ‘Pushpa 2: The Rule’ pic.twitter.com/A463UqWqI3
— ANI (@ANI) December 13, 2024
ये है पूरा मामला
आपको बता दें, 4 दिसंबर की रात हैदराबाद के थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा -2: द रूल’ की स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ी थी। हर कोई अल्लू अर्जुन का दीदार करने के लिए बेताब था। ऐसे में वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और भगदड़ के चलते उसमें 35 वर्षीय महिला ने अपनी जान गवां दी। साथ ही उसके आठ वर्षीय बेटे को दम घुटने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ऐसे में पुलिस ने बयान में कहा कि मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिनेता और उनकी सेक्योरिटी टीम के साथ थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।