आलिया भट्ट, रणबीर कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Shift To New House: बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी हर झलक, हर तस्वीर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होती। लंबे समय से चर्चा में बना उनका ड्रीम हाउस आखिरकार बनकर तैयार हो गया है। अब ये स्टार कपल अपनी बेटी राहा और मां नीतू कपूर के साथ दिवाली के शुभ मौके पर नए घर में गृह प्रवेश करने जा रहा है।
दरअसल, आलिया और रणबीर कपूर ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर अपने फैंस को इस खुशखबरी से अवगत कराया है। कपल ने बताया कि वो दिवाली के दिन अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। इस खास मौके पर उन्होंने मीडिया और पैपराजी का भी आभार जताया, जो हमेशा उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल जर्नी का हिस्सा बने रहे हैं।
आलिया-रणबीर ने अपने स्टेटमेंट ने लिखा कि “दिवाली कृतज्ञता और नई शुरुआत का प्रतीक है। हम अपने नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं और आपके स्नेह और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद करते हैं। हम आशा करते हैं कि हमारी प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए आपकी सोच हमेशा हमारे साथ बनी रहे। हमारे परिवार, घर और प्यारे पड़ोसियों का स्नेह ही हमारी असली ताकत है। इस फेस्टिव सीजन में सभी को हमारी ओर से बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं। हैप्पी दिवाली!”
Ranbir Alia moving into their new house.
byu/Quaffy_duck inBollyBlindsNGossip
आलिया भट्ट और रणबीर ने जब से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था, तभी से उन्होंने अपने सपनों के घर की प्लानिंग भी शुरू कर दी थी। उनका नया घर कृष्णा राज बंगले के पास ही बनाया गया है, जो रणबीर के पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर की यादों से जुड़ा है। इस घर का निर्माण कई सालों से चल रहा था और अब आखिरकार यह शानदार बंगला पूरी तरह तैयार हो चुका है।
ये भी पढ़ें- Arjun Bijlani on Bigg Boss: अर्जुन बिजलानी ने जीता ‘राइज एंड फॉल’, बिग बॉस पर दिया दिलचस्प जवाब
आलिया और रणबीर का यह नया घर कपूर परिवार की विरासत और आधुनिकता का खूबसूरत मेल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बंगले की डेकोरेशन में पारंपरिक टच के साथ मॉडर्न आर्किटेक्चर का भी खास ध्यान रखा गया है। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब इस कपल के नए घर की पहली झलक सोशल मीडिया पर सामने आएगी।