अक्षय कुमार और वामिका गब्बी ने पूरी की भूत बंगला शूटिंग
मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री वामिका गब्बी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। प्रियदर्शन की भूत बंगला भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी में से एक है। यह फिल्म 15 साल बाद बड़े पर्दे पर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी के साथ फिर से एक साथ काम कर रही है।
अक्षय ने फिल्म के अंतिम समापन की घोषणा करने के लिए सेट से वामिका गब्बी के साथ एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें बैकग्राउंड में झरना दिखाई दे रहा है। अक्षय जॉगर्स और हरे रंग की शर्ट पहने हुए गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि और यह भूत बंगला का समापन है। हमेशा नए-नए आविष्कार करने वाले प्रियन सर के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा रोमांच, अजेय एकता के साथ मेरा दूसरा रोमांच और हमेशा हैरान करने वाली वामिका के साथ मेरा पहला लेकिन उम्मीद है कि यह आखिरी नहीं, जादुई सफर है। पागलपन, जादू और यादों के लिए आभारी हूं। अक्षय कुमार के अलावा, इस फ़िल्म में तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जीशु सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी भी हैं।
ये भी पढ़ें- ZEE सिने अवॉर्ड्स 2025 में शर्वरी को मिला आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस अवॉर्ड
निर्माताओं द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग राजस्थान, जयपुर और हैदराबाद में की गई है। भूत बांग्ला का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म का सह-निर्माण फरा शेख और वेदांत बाली ने किया है। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है। संवाद रोहन शंकर ने लिखे हैं। भूत बांग्ला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।