Sharvari Received Outstanding Performance Award At Zee Cine Awards 2025
ZEE सिने अवॉर्ड्स में शर्वरी को मिला आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस अवॉर्ड, बोलीं- ऑडियंस ने इंडस्ट्री में…
जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में शर्वरी को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस बाय अ यंग टैलेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया है। अवॉर्ड जीतने के बाद शर्वरी ने कहा कि 2024 मेरे करियर का सबसे खास साल रहा है।
ZEE सिने अवॉर्ड्स 2025 में शर्वरी को मिला आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस अवॉर्ड
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: अभिनेत्री शर्वरी ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। साल 2024 में जहां उन्होंने मुंजा जैसी 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, वहीं वेदा और महाराज जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता। अब जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में उन्हें मुंजा और वेदा में शानदार अभिनय के लिए ‘आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस बाय अ यंग टैलेंट’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
अवॉर्ड जीतने के बाद शर्वरी ने कहा कि 2024 मेरे करियर का सबसे खास साल रहा है। इस साल मुझे जितनी भी शानदार फिल्में और किरदार मिले, वो मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। दर्शकों से मिले प्यार ने मुझे इस इंडस्ट्री में पहचान दिलाई है और ये अवॉर्ड भी उन्हीं को समर्पित है। शर्वरी ने अपने प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स का भी आभार जताया।
शर्वरी ने कहा कि मैं दिनेश विजन, आदित्य सर्पोतदार, निखिल आडवाणी, मोनीषा, मधु, आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ पी मल्होत्रा सर की बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे ये मौके दिए। शर्वरी फिलहाल YRF स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म अल्फा की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन द रेलवे मेन फेम शिव रवैल कर रहे हैं और यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।
आलिया भट्ट अल्फ़ा के बाद लव एंड वॉर में दिखाई देंगी। इस फिल्म की शूटिंग लगभग हो चुकी हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल दिखाई देंगे। आलिया भट्ट की लव एंड वॉर 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस तरह से फिल्म सबसे लंबी छुट्टियों का फायदा उठाने वाली है, क्योंकि रमजान, रामनवमी और गुड़ी पड़वा जैसे बड़े त्योहार एक के बाद एक आ रहे हैं।
Sharvari received outstanding performance award at zee cine awards 2025