जॉली एलएलबी 3 ने पहले दिन ही दिखाया दम
Jolly LLB 3 Day 1 Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा खूब पसंद किया है। जब इसके साथ सौरभ शुक्ला जैसे शानदार कलाकार भी जुड़ जाएं तो फिल्म को लेकर बज बनना लाजमी है। यही वजह रही कि ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज से पहले ही इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई थी। 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की है।
सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 10:35 बजे तक 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इसमें थोड़े बहुत बदलाव संभव हैं। बावजूद इसके, यह साफ हो गया है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ ने ओपनिंग डे पर दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ (2013) ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 3.05 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, दूसरी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ (2017) ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। ऐसे में ‘जॉली एलएलबी 3’ का ओपनिंग कलेक्शन पार्ट-1 से काफी बेहतर है, जबकि पार्ट-2 के आंकड़े को यह जल्द ही पार कर सकती है।
‘जॉली एलएलबी 3’ इस साल की टॉप ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में शुमार हो गई है। फिल्म ने पहले ही दिन ‘केसरी 2’ (7.75 करोड़), ‘जाट’ (9.50 करोड़), ‘सितारे जमीन पर’ (10.6 करोड़), ‘बागी 4’ (12 करोड़) और ‘स्काई फोर्स’ (12.25 करोड़) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह सिलसिला आने वाले दिनों में और भी बड़ा हो सकता है।
फिल्म को सुभाष कपूर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। हमेशा की तरह सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं, मेकर्स ने इस बार बड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए पहले पार्ट के हीरो अरशद वारसी और दूसरे पार्ट के लीड एक्टर अक्षय कुमार को साथ लाकर दर्शकों को डबल डोज ऑफ एंटरटेनमेंट दिया है। इसके अलावा हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रही हैं।
फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। एबीपी न्यूज ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं और इसे एक बेहतरीन एंटरटेनर बताया है। पहले दिन का प्रदर्शन देखकर साफ है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर सकती है और साल की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है।