अक्षय कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साल 2025 की सबसे चर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अक्षय कुमार स्टारर इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त ने रिलीज के महज पांच दिनों में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और दर्शकों के दिलों पर पूरी तरह छा गई है।
दरअसल, 6 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग करते हुए 24.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 32.38 करोड़, तीसरे दिन 35.10 करोड़ और चौथे दिन 13.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए चार दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी। टोटल मिलाकर पहले चार दिन में ही फिल्म ने 104.98 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की।
‘हाउसफुल 5’ के पांचवें दिन का कलेक्शन
अब पांचवें दिन यानि मंगलवार को, फिल्म ने भारत में 8.45 करोड़ रुपए रात 9 बजे तक का कारोबार किया है, जिससे इसका कुल नेट कलेक्शन 113.43 करोड़ रुपए हो गया है। ये आंकड़े साबित करते हैं कि फिल्म की लोकप्रियता अब भी बरकरार है और दर्शकों में इसकी जबरदस्त डिमांड बनी हुई है।
इस शानदार कलेक्शन के साथ ‘हाउसफुल 5’ ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ 110.1 करोड़ रुपए और अक्षय कुमार की ही ‘स्काई फोर्स’ 112.75 करोड़ रुपए को पीछे छोड़ते हुए 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म की सफलता का श्रेय न केवल स्टारकास्ट को, बल्कि इसके मनोरंजक स्क्रिप्ट और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग को भी जाता है। ‘हाउसफुल 5’ ने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया है और यही वजह है कि फिल्म की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। इसके अलावा फिल्म के छठे दिन और आगे के कलेक्शन को लेकर भी ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म जल्द ही 150 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर सकती है।
ये भी पढ़ें- इशिता दत्ता और वत्सल सेठ दूसरी बार बने पेरेंट्स, बेटी के जन्म से परिवार में आई खुशियों की बहार, सामने आई तस्वीर
फिल्म के स्टारकास्ट
अगर ‘हाउसफुल 5’ के स्टारकास्ट की बात करें, तो अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं। इसेक साथ ही श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार में नजर आए हैं।