मुंबई: अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। पर्दे का बाजीराव सिंघम दर्शकों को पसंद आ रहा है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। इन सब के बीच खुद अजय देवगन ने स्वीकार किया है कि सिंघम फ्रेंचाइजी की वजह से फिल्मों में पुलिस की भूमिका को लेकर लोगों का मन अब बदल रहा है। इस बात का श्रेय अजय देवगन सिंघम फ्रेंचाइजी को दे रहे हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने कहा है कि वह फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को मिल रहे दर्शकों के प्रतिसाद से बेहद खुश हैं और वह सभी का धन्यवाद अदा करना चाहते हैं कि उन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि काफी लंबे अरसे से फिल्मों की पुलिस को निगेटिव भूमिका में ही दिखाया गया। सिंघम फ्रेंचाइजी और गंगाजल जैसी फिल्मों की वजह से अब फिल्म में पुलिस की भूमिका बेहतर हो रही है और लोगों के मन से पुलिस की वह पुरानी छवि अब बाहर निकल रही है। इस पर भी अजय देवगन ने खुशी जताई है।
ये भी पढ़ें- जय हनुमान में रावण बनेंगे राणा दग्गुबाती, ऋषभ शेट्टी की फिल्म में एंट्री
अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में 1 नवंबर को रिलीज हुई थी और अब तक फिल्म 100 करोड़ रुपए से अधिक कमाई कर चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए बस एक हफ्ता ही हुआ है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म में विलेन की भूमिका में अर्जुन कपूर की भी जमकर तारीफ हुई है।
‘भूल भुलैया 3’ के साथ ‘सिंघम अगेन’ की बॉक्स ऑफिस पर होने वाली लड़ाई अब हवा हो चुकी है। सिंघम अगेन रेस में आगे थी और अब भी आगे बनी हुई है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन का जादू एक बार फिर से चल गया है। बाजीराव सिंघम की किरदार में लोग उन्हें पसंद कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अजय देवगन ने पुलिस की भूमिका निभाकर फिल्मों में पुलिस की भूमिका को लेकर लोगों के मन में एक बड़ा बदलाव लाया है। जिसका श्रेय अजय देवगन को भी दिया जाना चाहिए।