अजय देवगन फिल्म रेड 2 फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की हालिया फिल्म ‘रेड 2’ को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने अब तक 150 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और इसकी कमाई लगातार बढ़ती जा रही है।
हालांकि, दर्शकों से मिल रही पॉजिटिव प्रतिक्रिया के चलते ‘रेड 2’ जल्द ही अजय की ही फिल्म ‘टोटल धमाल’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 155.67 करोड़ है।
‘रेड 2’ का 20वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने अपने तीसरे मंगलवार को लगभग 2.15 करोड़ की कमाई की। हालांकि अभी इसके आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन अगर यही आंकड़ा सही साबित होता है तो फिल्म का कुल कलेक्शन अब 153.25 करोड़ तक पहुंच गया है।
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। दूसरे दिन थोड़ी गिरावट के साथ 12 करोड़ और तीसरे दिन फिर उछाल के साथ 18 करोड़ की कमाई हुई। चौथे दिन फिल्म ने शानदार 22 करोड़ बटोरे। हालांकि इसके बाद फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने पांचवे दिन 7.5 करोड़, छठे दिन 7 करोड़, और सातवें दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया। आठवें दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ कमाए और पहले हफ्ते में कुल 95.75 करोड़ की कमाई की।
दूसरे हफ्ते में ‘रेड 2’ का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। नौवें दिन 5 करोड़, दसवें दिन 8.25 करोड़, ग्यारहवें दिन 11.75 करोड़, और बारहवें दिन 4.85 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद 13वें दिन 4.5 करोड़, 14वें दिन 3.25 करोड़ और 15वें दिन 3 करोड़ की कमाई हुई।
इसके साथ ही दूसरे सप्ताह का कुल कलेक्शन 40.6 करोड़ रहा और तीसरे हफ्ते में भी फिल्म रफ्तार बनी रही। सिर्फ इतना ही नहीं, 16वें दिन फिल्म ने 3 करोड़, 17वें दिन 4.25 करोड़, 18वें दिन 5.65 करोड़, और 19वें दिन 1.85 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई भी की।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में Miss World कंटेस्टेंट्स ने किया KIMS अस्पताल का दौरा, कैंसर जागरूकता पर की खुलकर बात
इन फिल्मों का थोड़ सकती है रिकॉर्ड
इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर जैसे सितारे हैं। इसे राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। हालांकि, फिल्म की कहानी, एक्टिंग और थ्रिलिंग सस्पेंस ने दर्शकों जोड़े रखा है। खास बात ये है कि इस फिल्म की शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए उम्मीद है कि यह जल्द ही ‘टोटल धमाल’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। साथ ही अभिनेता के करियर की एक और बड़ी हिट बन जाएगी।