राही, प्रेम और प्रेरणा (सोर्स-सोशल मीडिया)
Anupama Upcoming Episode: राजन शाही का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ इन दिनों टीआरपी को लेकर चर्चा में है। लंबे समय से दर्शक शो की कमजोर होती कहानी से नाराज थे, लेकिन अब मेकर्स ट्रैक को फिर से मजबूत करने में जुट गए हैं। आने वाले एपिसोड्स में ऐसा ड्रामा देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को हैरान कर देगा। अब तक शो में आपने देखा कि भारत का रजनी अपने घर में स्वागत करती है, लेकिन जल्द ही भारती को पता चल जाता है कि रजनी ने अनुपमा से कुछ अहम कागज़ों पर साइन करवा लिए हैं।
जब भारती सच्चाई सामने लाने की कोशिश करती है, तो रजनी उसे बहू होने का फर्ज याद दिलाकर चुप करा देती है। मजबूरन भारती अनुपमा को कुछ भी नहीं बता पाती। इसी बीच ख्याति, अनुपमा को फोन करके कोठारी हाउस आने का न्योता देती है और प्रार्थना के बेबी शॉवर की याद दिलाती है। यह सुनकर अनुपमा उलझन में पड़ जाती है कि उसे एक बार फिर ` का सामना करना चाहिए या नहीं। लेकिन इसी दौरान कहानी में ऐसा तूफान आने वाला है, जो राही की जिंदगी को पूरी तरह हिला देगा।
आने वाले एपिसोड में अनुपमा रजनी को बताएगी कि ख्याति से उसकी बात हो चुकी है, जिसके बाद रजनी उसे अहमदाबाद जाने के लिए कहेगी। दूसरी ओर राही और प्रेम घर लौटते हैं, लेकिन वे अकेले नहीं होंगे। दोनों के साथ प्रेरणा भी ससुराल पहुंचेगी। प्रेरणा को घर में देखकर वसुंधरा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वहीं प्रेरणा भी परिवार के सामने वसुंधरा को जलील करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उसके तीखे तेवर पूरे घर का माहौल बिगाड़ देंगे।
ये भी पढ़ें- फ्लैट के पास लगी आग से डरीं डेजी शाह, चुनावी प्रचार पर उठाए सवाल, बोलीं- ये बेवकूफी है
अनुपमा के घर लौटने पर अंश फूलों से घर सजाएगा और पूरा परिवार खुशी मनाएगा। लेकिन दूसरी तरफ प्रेरणा राही के घर में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी। वह राही के सामने ही प्रेम के साथ फ्लर्ट करती नजर आएगी। हालांकि राही सब कुछ नजरअंदाज करने का फैसला करेगी, लेकिन माही और गौतम उसे प्रेरणा के नाम से चिढ़ाना शुरू कर देंगे। गौतम राही को यह भी बताएगा कि दिवाकर उसे पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, जिससे राही का सब्र जवाब देने लगेगा। अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में राही, प्रेरणा और गौतम के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा।