अहान पांडे सैयारा फिल्म से बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू
मुंबई: अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वह अनीत पड्डा के साथ सैयारा नाम की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर जारी किया गया है। शुक्रवार 30 मई 2025 को यशराज फिल्म्स ने सैयारा का टीजर जारी किया। यह एक प्रेम कहानी है। टीजर देखने के बाद लोगों ने इसे कुछ पुरानी रोमांटिक फिल्मों के साथ जोड़ दिया है, किसी को टीजर देखकर आशिकी फिल्म की याद आई तो कुछ इसे सनम तेरी कसम जैसी लव स्टोरी से जोड़ रहे हैं। कुल मिलाकर अहान पांडे की एक्टिंग लोगों को पसंद आई है ये कहा जा सकता है।
यशराज फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए 1 मिनट 15 सेकेंड्स के टीजर में अहान पांडे और अनीत पड्डादमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। टीचर देखने के बाद यूजर्स ने इस पर जमकर कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा सालों बाद वाईआरएफ ने म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म दी है। तो वहीं कुछ लोग मोहित सूरी के डायरेक्शन को काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि काफी समय के बाद एक नेपो किड आया है जो हीरो की तरह दिख रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि एक्टिंग के मामले में अहान पांडे अनन्या पांडे से बेहतर साबित होंगे।
ये भी पढ़ें- बॉस की बेटी से प्यार, शादी के लिए 12 साल इंतजार, पूरी फिल्मी है परेश रावल की लव स्टोरी
अहान पांडे अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। अहान पांडे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और भाभी डियाने पांडे के बेटे हैं। वह अलाना पांडे के भाई हैं। अहान पांडे का जन्म मुंबई में 23 दिसंबर 1997 को हुआ। बतौर एक्टर उन्होंने भले ही अब बॉलीवुड में एंट्री की है। सैयारा फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म कही जाएगी, लेकिन बॉलीवुड से उनका पुराना नाता है। उनके चाचा और चचेरी बहन फिल्म एक्टर हैं। तो वहीं अहान पांडे ने भी सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है। बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर उन्होंने तीन फिल्मों के लिए काम किया। फ्रीकी अली साल 2016 में आई फिल्म, रेलवे मैन 2023 और रॉक ऑन 2 (2016 में आई फिल्म) में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि एक्टर के तौर पर उनका फिल्मी सफर किस मुकाम पर पहुंचता है।