रेड 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन अक्सर अपनी फिल्मों से थिएटर में धमाल मचाते रहते हैं। इसी बीच उनकी और रितेश देशमुख की हालिया रिलीज फिल्म रेड 2 दर्शकों के दिलों पर लगातार राज कर रही है। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूती से बनाए रखी है। ‘केसरी 2’, ‘जाट’, ‘रेट्रो’ और ‘हिट 3’ जैसी फिल्मों के साथ टकराव के बावजूद, रेड 2 ने न सिर्फ बेहतरीन कमाई की है बल्कि अपने बजट का कई गुना रिटर्न भी हासिल कर चुकी है।
दरअसल, जहां एक तरफ फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा है, वहीं दूसरी ओर अब इसे एक बड़ी चुनौती का सामना करना है। 17 मई को हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग रिलीज हो रही है, जो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है। ऐसे में इसका असर रेड 2 की कमाई पर भी पड़ सकता है।
हॉलीवुड की ये फिल्म देगी टक्कर
वहीं मिशन इम्पॉसिबल के आने से पहले रेड 2 एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों में 136.99 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। सैकिनल्क के अनुसार, 16वें दिन सुबह 10:30 बजे तक ही फिल्म ने 3 करोड़ रुपये कमा लिए थे, जिससे टोटल कलेक्शन 139.99 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, यह आंकड़ा शुरुआती है, और अभी फाइनल रिपोर्ट आने में काफी बदलाव हो सकता है।
अब यह फिल्म अजय देवगन की ही सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने वाली है, जिसने 140.62 करोड़ रुपये कमाए थे। रेड 2 किसी भी पल इस आंकड़े को पीछे छोड़ सकती है।
फिल्म के स्टारकास्ट
आपको बता दें, राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट मात्र 48 करोड़ रुपये था। फिल्म में अजय देवगन एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका निभा रहे हैं। रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका में दर्शकों की खूब तारीफ बटोर रहे हैं। साथ ही, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और अमित स्याल ने भी अहम किरदार में नजर आए हैं और दर्शकों को उनकी एक्टिंग भी खूब पसंद आ रही है।