रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अक्सर अपनी शानदार फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच उनकी फिल्म ‘रेड 2’ ने 1 मई को लेबर डे के मौके पर सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग की। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था, जिसके चलते देशभर में एडवांस बुकिंग भी काफी मजबूत रही।
सिर्फ इतना ही नहीं, ‘रेड 2’ ने पहले ही दिन दमदार कलेक्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर एंट्री की। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की टक्कर एक साथ कई फिल्मों से हुई। जैसे- संजय दत्त की ‘भूतनी’, साउथ की दो फिल्में ‘हिट 3’ और ‘रेट्रो’। साथ ही हॉलीवुड फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ भी रिलीज हुई थी। इसके बावजूद ‘रेड 2’ ने बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए धमाकेदार शुरुआत की।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दरअसल, राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2018 में आई हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। एक बार फिर अजय देवगन ने इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में वापसी की है और अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। भले ही फिल्म को क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले हों, लेकिन दर्शकों को यह खूब पसंद आ रही है।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे यह 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई। अब बात करें फिल्म के दूसरे दिन की, तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘रेड 2’ ने शुक्रवार को 11.75 करोड़ की कमाई की है। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 31 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
रेड 2 ने इन फिल्मों को पछाड़ा
हालांकि, दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है। जैसे ग्राउंड जीरो (5 करोड़), सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (3.54 करोड़), क्रेजी (11.09 करोड़), आजाद (6.32 करोड़) और फतेह (12.85 करोड़)।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके साथ ही 48 करोड़ के बजट में बनी ‘रेड 2’ महज दो दिनों में ही अपनी लागत का करीब 80% वसूल कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड तक फिल्म 48 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। आपको बता दें, फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।